-
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी के 4 साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कंबाइंड स्टेटमेंट जारी कर अलग होने के फैसले पर मुहर लगा दी है।
-
अपने पोस्ट में हार्दिक ने लिखा, “4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की और सब कुछ लगा दिया। अब हमें लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।”
-
पोस्ट में उन्होंने कहा, “यह नताशा और मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हमने एक परिवार के तौर पर बढ़ते हुए आनंद लिया, एक दूसरे की रिस्पेक्ट की और साथ दिया। हमें अगस्त्य का तोहफा मिला। वहीं अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा।”
-
पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ” हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमें प्राइवेसी देंगे।”
-
हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही थीं, जिस पर तलाक की मुहर के बाद विराम लग गया है। बता दें, हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स थे।
-
हार्दिक ने इस दौरान की कहानी खुद बताई थी। उन्होंने कहा था, “नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था। मैं रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन और हाथ में घड़ी पहनकर बैठा हुआ था। नताशा को लगा कि कोई रैंडम इंसान है। इसी दौरान हमारी बातचीत शुरू हुई थी।”
-
इसके बाद 6 साल पहले क्रिकेटर ने मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें नताशा भी शामिल हुई थीं। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि, 2020 से पहले दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया।
-
फिर कपल ने 2020 में अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी। हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से एक क्रूज पार्टी में सगाई की। इसके बाद उन्होंने कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज कर ली। 30 जुलाई 2020 में कपल पहले बच्चे अगस्त्य के पेरेंट्स बने।
-
इसके बाद साल 2023 में नताशा और अगस्त्य ने ग्रैंड वेडिंग की थी। उन्होंने 14 फरवरी 2023 को क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से दो बार शादी की। कपल की शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था। मगर मार्च 2024 में दोनों के अलग होने की खबरें आनी शुरू हो गई।
-
ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटा दिया। इसके बाद नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी तस्वीरें भी हटा दीं। हालांकि, कुछ दिनों बाद उन्होंने इन्हें दोबारा लगा लिया था। इस वजह से इन दोनों को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। लेकिन फिर तलाक के ऐलान से पहले नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं और अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।
(Photos Source: @hardikpandya93/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘एनिमल’ एक्टर ने कास्टिंग काउच को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, रात 10:30 बजे घर बुलाकर…)