-
हार्दिक पंड्या और एली अवराम की रिलेशनशिप पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है। हार्दिक और एली को हाल के दिनों में कई बार एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है। लेकिन अभी तक ना तो हार्दिक ने और ना ही एली ने इस बात को मीडिया में स्वीकारा है कि वे रिलेशनशिप में हैं। खैर, एक बार फिर ये दोनों सेलेब्स एक साथ मीडिया के कैमरे में कैद हुए हैं। खबर है कि हार्दिक हाल ही में मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो एक एड शूटिंग करने के लिए गए हुए थे। स्टूडियो में हार्दिक की कथित गर्लफ्रेंड एली को भी देखा गया। इन दोनों ने एक साथ शूटिंग तो नहीं की लेकिन लगता है कि एली यहां पर हार्दिक को मोटिवेट करने के लिए आई हुई थीं। आइए विस्तार से जानते हैं हार्दिक और एली की नजदीकियों के बारे में। (Source: Photo by Varinder Chawla/Instagram)
-
हार्दिक और एली दोनों को ही मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो पहुंचते हुए देखा गया। Source: Photo by Varinder Chawla/Instagram)
-
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हार्दिक और एली दोनों एक साथ एड में काम कर रहे हैं। (Source: Instagram)
-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिलेशनशिप के बाद अब हार्दिक और एली के रिश्ते की मीडिया में चर्चा है। (Source: Instagram)
-
एली को हार्दिक के भाई कुणाल पंड्या की शादी में भी देखा जा चुका है। (Source: Instagram)
-
इससे पहले भी हार्दिक और एली कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla/Instagram)
-
मीडिया में आई तस्वीरों से लग रहा है कि हार्दिक बाइक के किसी प्रोडक्ट का एड कर रहे हैं। (Source: Instagram)
-
हार्दिक के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं। (Source: Instagram)
-
हार्दिक की कथित गर्लफ्रेंड एली बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही हैं। (Source: Instagram)
-
एली अवराम मुख्य रूप से स्वीडो-ग्रीक एक्ट्रेस हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बता दें कि एली अवराम ने बॉलीवुड में फिल्म 'मिक्की वायरस' से डेब्यू किया था। (Source: Instagram)
