-
क्रिकेट और बॉलीवुड का एक बार फिर से संगम होने जा रहा है…नहीं समझे आप, दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा 29 अक्तूबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले रखा गया मेहंदी और संगीत सेरेमनी जिसे गीता बसरा और भज्जी ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
यहां देखिए हल्के गुलाबी और क्रीम रंग के लहंगे में गीता बसरा कितनी खूबसूरत लग रही हैं। उनके हाथों में हरभजन के नाम की मेहंदी भी खूब जच रही है। (फोटो स्रोत: इंस्टाग्राम) यहां देखिए भज्जी और गीता अपने संगीत पर झूमते हुए। तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि संगीत समारोह में कितना धमाल मचा होगा। (फोटो स्रोत: ट्विटर) -
गीता बसरा अपने किसी गेस्ट के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
हरभजन यहां अपने घर की महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख रहे हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
शादी में हरभजन सिंह काफी सिंपल लुक में नज़र आने वाले हैं वहीं गीता बसरा ट्रैडिशनल ड्रेस में जलवा बिखेरेंगी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
जब ढोल की ताल में थिड़के हरभजन सिंह… (फोटो स्रोत: ट्विटर)