-
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रवीण सत्तारू की भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के जीवन पर आधारित फिल्म तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में बनेगी। फिल्म की यूनिट से एक सूत्रों के मुताबिक गोपीचंद की इस फिल्म को एक नहीं बल्कि तीन भाषाओं में बनाने की पहले से ही तय हो चुकी थी।
-
क्योंकि सिंधु और सानिया के गुरू गोपीचंद काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और फिल्म के निर्माताओं ने उनकी बायोपिक को तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश में बनाने का फैसला लिया था। इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।
-
इस फिल्म में गोपीचंद का किरदार पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अभिनेता सुधीर बाबू निभाएंगे।
जो कि इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाघी में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म में टाइगर से ज्यादा सुधीर की एक्टिंग को सराहा गया था। -
दिलचस्प बात यह है कि सुधीर ने गोपीचंद के नेतृत्व में बैडमिटन का प्रशिक्षण लिया और अब उन्हें फिल्म में अपने गुरू का किरदार निभाते देखा जाएगा।
-
सत्तारू अभिनेता राजशेखर के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग का काम पूरा कर बायोपिक का काम शुरू करेंगे।
-
फिल्म के निर्माताओं ने पहले से ही बायोपिक की शूटिंग के लिए चीन, जापान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में जगह तलाश लिए हैं। इसकी डबिंग तमिल में भी की जाएगी।