-
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहने मास्क: फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर पहना मास्क। इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, सादिरा समाराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी शामिल थे। श्रीलंकाई खिलाड़ियों की इन हरकतों की दिग्गजों ने काफी आलोचनाएं भी की थी। जिनमें भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
जब स्मिथ ने DRS को बनाया 'ड्रेसिंग-रूम रिव्यू सिस्टम': साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आए थे। बेंगलुरू टेस्ट में स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ मदद के लिए इशारा कर दिया। इसके बाद स्मिथ की इस हरकत की काफी आलोचनाएं की गई थी।(फोटो सोर्स- ट्विटर) कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड का नो बॉल: कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एविन लुईस अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे। इस मैच में लुईस 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। इसके बाद वह तेजी से अपनी शतक की तरफ बढ़ रहे थे। टीम को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और लुईस को शतक बनाने के लिए 3 रनों की जरूरत थी। लेकिन पोर्लाड ने नो बॉल फेंक दी और लुईस 32 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रह गए। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
मोइन अली का स्टंप आउट: इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली नाथन लॉयन की गेंद पर स्टंप आउट हुए। विकेटकीपर टिम पेन ने जब उन्हें स्टंप आउट किया तो उनका पैर क्रीज की दो लाइनों के बीच और हल्का सा दूसरी लाइन के भी थोड़ा सा अंदर था। पेन ने स्टंपिंग की अपील कर दी और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। जिसके बाद थर्ड अंपायर क्रिस गैफाने ने अली को आउट करार दे दिया। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
-
पर्थ टेस्ट में मार्क स्टोनमैन का आउट: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मार्क स्टोनमैन को अपनी गेंद पर बाउंसर फेक कर कैच आउट कराया। जिसे थर्ड अंपायर को दिखाया गया। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर अलीम डार ने स्टोनमैन को आउट करार दे दिया। इस फैसले के बाद जो रूट और इंग्लैंड की टीम काफी नाखुश नजर आए। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
