-
भारत की सबसे सफल बॉक्सर और ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आठ बार की वर्ल्ड चैंपियन और पद्म भूषण से सम्मानित मैरी कॉम ने अपने खेल जीवन से देश का नाम ऊंचा किया है। लेकिन इस बार वह अपने प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram)
-
क्या तलाक की ओर बढ़ रही है मैरी कॉम की शादी?
खबरें आ रही है कि मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर कॉम (ओनलर) अब एक साथ नहीं रह रहे हैं और 2022 से अलग जीवन बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे, और अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है। हालांकि अभी तक इसपर मैरी कॉम या ओनलर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
अलग-अलग रह रहे हैं दोनों
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी कॉम अपने बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं जबकि ओनलर अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि 2022 के चुनावों के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हुईं, जो अब तलाक की कगार पर पहुंच गई हैं। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
कौन हैं ओनलर कॉम?
ओनलर कॉम न सिर्फ मैरी के पति हैं बल्कि उनकी सफलता के पीछे एक मजबूत सहारा भी रहे हैं। मैरी कॉम खुद कहती हैं कि “दुनिया कहती है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक औरत होती है, लेकिन मेरे मामले में इसके उलट है।” (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
ओनलर ने अपने फुटबॉल करियर को छोड़कर बच्चों और परिवार की जिम्मेदारी उठाई, ताकि मैरी कॉम अपना बॉक्सिंग करियर आगे बढ़ा सकें। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram)
-
शिक्षा और प्रोफेशन
ओनलर ने अपनी स्कूली शिक्षा शिलांग के James Memorial School से की। इसके बाद KPI Mission School से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने कानून (Law) की पढ़ाई की। वे Mary Kom Regional Boxing Foundation के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
एक इंस्पायरिंग लव स्टोरी
मैरी और ओनलर की मुलाकात साल 2001 में दिल्ली में हुई थी, जब मैरी पंजाब नेशनल गेम्स के लिए जा रही थीं। उस समय ओनलर दिल्ली में North East Student Community के अध्यक्ष थे और उन्होंने मैरी की हर संभव मदद की। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहराई और फिर प्यार में बदल गई। 2005 में दोनों ने शादी कर ली। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
तीन बच्चों के माता-पिता
मैरी और ओनलर के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो जुड़वां बेटे हैं – रेचुंगवर और हुपनेयवर। साल 2018 में उन्होंने एक बेटी को गेद लिया था। एक समय ऐसा भी था जब हुपनेयवर को दिल की बीमारी के चलते सर्जरी करानी पड़ी, उस दौरान ओनलर ने बेटे की देखभाल की जबकि मैरी एशियन कप के लिए प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram) -
रिश्ते में आई दरार
मैरी और ओनलर की जोड़ी को हमेशा ‘परफेक्ट कपल’ के तौर पर देखा जाता था। पर अब उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही हैं। अलग-अलग रहना, वैचारिक मतभेद और समय के साथ बढ़ती दूरियां, शायद अब इस खूबसूरत रिश्ते को एक दुखद मोड़ की ओर ले जा रही हैं। (Photo Source: @mcmary.kom/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत ने किया ऐसा स्वागत कि जेब से मोबाइल निकालकर बनाने लगे वीडियो, जानिए क्यों रखा अपनी बेटी का नाम ‘हिंद’)