-
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का मुंह देखना पड़ा है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 151 रनों पर आउट हो गई। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 21 सालके गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने डेब्यू किया। लुंगी ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 21 साल के लुंगी एंगिडी ने दूसरी पारी में 12.2 ओवर्स में 39 रन देकर छह विकेट चटकाए। इसके अलावा पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट गिराया था। इस तरह अपने पहले ही मैच में भारत जैसी टीम के खिलाफ उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए। भारत की हार में एंगिडी लुंगी का सबसे बड़ा रोल रहा है।
-
लुंगी लंबे कद के गेंदबाज हैं। डेल स्टेन के चोटिल होने पर उन्हें टीम में बुलाया गया था। उन्होंने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से सभी का मन जीत लिया।
-
लुंगी ने लोकेश राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अश्विन, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। मोहम्मद शमी ने 28, चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रनों का योगदान दिया।
-
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद लुंगी काफी भावुक नजर आए। इसके अलवा कागिसो रबादा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।