-
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा रविवार को इंजीनियर रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी राजपूत परंपरा के साथ संपन्न हुई। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
शादी की सभी रस्में राजकोट में सीजंस होटल में पूरी हुईं। जडेजा उस कार से होटल पहुंचें थे, जो उन्हें शादी से पहले ससुर की तरफ से गिफ्ट मिली थी। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
शनिवार को होटल में म्यूजिक इवेंट था, जिसमें जडेजा रीवाबा संग पहुंचे थे। इस समारोह में परिवार के सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद रविवार शाम होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
शादी समारोह में जडेजा ने तलवारबाजी के करतब भी किए। यह गुजराती राजपूत में एक रस्म होती है, ससुराल पक्ष की ओर से दुल्हे को तलवार गिफ्ट की जाती है और दुल्हे को वो तलवार चलाकर दिखानी होती है। इस रस्म के बाद दुल्हन अपने घर से विदा हो जाती है। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
जडेजा शादी के दूसरे दिन अपनी पत्नी संग अपने मूल गांव हाडाटोडा जाएंगे। जडेजा के गांव में भी एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
जडेजा ने पांच फरवरी को राजकोट में रीवाबा सोलंकी से सगाई की थी। सगाई का कार्यक्रम रवीन्द्र जडेजा के रेस्टोरेंट ‘जड्डूज फूड फील्ड में हुआ था। (Photo Source: Twitter@Thecricprof)
-
रीवाबा का परिवार राजकोट में कलवाड़ रोड़ पर विहार सोसायटी में रहता है। (Photo Source: Twitter)
-
रीवाबा ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ार्इ की है। (Photo Source: Twitter)
-
रीवाबा का परिवार मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। (Photo Source: Twitter)
-
शादी से पहली रवींद्र जडेजा को उनके ससुराल से 95 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट में मिली थी। (Photo Source: Twitter)
-
रवींद्र जडेजा इस बार आईपीएल में नवोदित टीम राजकोट लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं। इससे पहले वे चेन्न्ई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। (Photo Source: Twitter)