-
बॉलीवुड सितारे और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच शनिवार (4 जून) को मुंबई अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया चैरिटी फुटबॉल मैच दो-दो की बराबरी से ड्रॉ रहा। बॉलीवुड टीम की कप्तानी जहां रणबीर कपूर कर रहे थे तो वहीं हाल ही में संपन्न आईपीएल-9 में सर्वाधिक स्कोरर रहे विराट कोहली क्रिकेटर्स की टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि बॉलीवुड की कप्तानी अभिषेक बच्चन को सौंपी गई थी, लेकिन चोट की वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा।
-
चैरिटी फुटबॉल मैच का आयोजन अभिषेक बच्चन के प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी और विराट कोहली फाउंडेशन ने किया था। (फोटो -ट्विटर)
-
मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मैच में अभिषेक बच्चन की 'ऑल स्टार्स टीम' और विराट कोहली की 'ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब' टीम के बीच मुकाबला हुआ। (फोटो -ट्विटर)
-
अभिषेक बच्चन की 'ऑल स्टार्स टीम' की ओर से सुजीत सरकार ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। (फोटो -ट्विटर)
-
सुजीत सरकार ने नौवें मिनट में डिनो मोरिया द्वारा दाएं छोर से पास की गई बॉल को हैडर के जरिए गोलपोस्ट में पहुंचाया। (फोटो -ट्विटर)
-
37वें मिनट में अभिषेक बच्चन की 'ऑल स्टार्स टीम' की टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली। (फोटो -ट्विटर)
-
ऑल स्टार्स टीम' की ओर से दूसरा गोल रणबीर कपूर के ट्रेनर एंटोनियो पेकोरा ने किया। (फोटो -ट्विटर)
'ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब' की ओर से पहला गोल युवराज सिंह ने किया। (फोटो -ट्विटर) -
मैच के 42-43 मिनट में युवराज सिंह ने गोल दागकर टीम को विपक्षी टीम के मुकाबले में ला खड़ा किया। (फोटो -ट्विटर)
-
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक अभिषेक बच्चन की 'ऑल स्टार्स टीम' 2-1 से आगे थी। (फोटो -ट्विटर)
-
फिर से जब खेल शुरु हुआ तो 'ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब' ने 82वें मिनट में दूसरा गोल दागा। (फोटो -ट्विटर)
-
केएल राहुल के इस गोल से 'ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब' ने 2-2 की बराबरी कर ली। (फोटो -ट्विटर)
-
मैच के बीच में युवराज सिंह को मैदान छोड़ना पड़ा क्योंकि खेल के दौरान वे घायल हो गए थे। (फोटो -ट्विटर)
