-
भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा के घर में 22 फरवरी, 2018 को एक नन्ही-सी परी ने जन्म लिया था। चेतेश्वर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की। चेतेश्वर ने अपनी बेटी का नाम अदिति रखा है। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में पुजारा की बेटी काफी क्यूट लग रही हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। ट्विटर यूजर्स चेतेश्वर पुजारा द्वारा शेयर की गई उनकी बेटी की फोटो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि चेतेश्वर ने बेटी का बहुत ही प्यारा नाम रखा है और वे काफी क्यूट हैं।
-
चेतेश्वर ने बेटी का फोटोशूट कराया है। इस फोटो में अदिति सोती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके बराबर में एक ब्लैकबोर्ड रखा है, जिसमें अदिति का नाम और उनके जन्म की तारीख लिखी हुई है। (Photo Source: Twitter@CheteshwarPujara)
-
यह तस्वीर तब की है, जब चेतेश्वर की बेटी अदिति का जन्म हुआ था। इस तस्वीर में चेतेश्वर अपनी पत्नी के साथ बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। (Photo Source: Twitter@CheteshwarPujara)
-
चेतेश्वर ने बेटी के साथ एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बेटी को अपने ऊपर लेटा रखा था, लेकिन इस तस्वीर में भी उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। (Photo Source: Twitter@CheteshwarPujara)
-
बेटी के जन्म से पहले चेतेश्वर ने पत्नी पूजा की बेबी बंप वाली तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। (Photo Source: Twitter@CheteshwarPujara)
