-
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
जोफ्रा आर्चर : इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर। जोफ्रा को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस साल 7.2 करोड़ रूपए में खरीदा है। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर भी गेंद और की से अहम भूमिका निभा सकते हैं। जोफ्रा इस ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने वहां अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
-
ईशान किशन : झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने इस साल अपनी टीम में शामिल किया है। किशन टॉप ऑर्डर में टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किशन प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले सीजन में 35 लाख में बिके किशन ने इस बार युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे और करुण नायर जैसे दिग्गजों को पिछे छोड़ दिया है। नीलामी के दौरान कई टीमों ने उन पर बोली लगाई, लेकिन मुंबई की टीम 6 करोड़ 20 लाख रुपए देकर किशन को खरीदने में कामयाब रही। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
-
डार्ची शॉर्ट : बिग बैश लीग में होबार्ट हैरिकेस की तरफ से खेलने वाले बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज डार्ची शॉर्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डार्ची शॉर्ट इस साल पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। डार्ची शॉर्ट इस साल गजब के फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। राजस्थान ने इस खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया है। डार्ची शॉर्ट बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी करने का दम रखते हैं। (फोटो सोर्स- inuth)
-
कृष्णप्पा गौतम : ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा को इस साल नीलामी के दौरान मोटी रकम में राजस्थान की टीम ने खरीदा है। 29 साल के गौतम पिछले साल मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं। मुंबई इस बार भी इनको अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन अंतिम में बाजी राजस्थान ने मार ली और 6.20 करोड़ में उन्हें खरीदने में कामयाब रही। कृष्णप्पा कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं और आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने का दम भी रखते हैं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
-
मुजीब जदरान : किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जदरान पर दांव खेला है। मुजीब जदरान इस समय अफगानिस्तान के अंडर 19 टीम के सदस्य है और अपनी गेंदबाजी के कारण सुर्खियों में बने हैं। इस साल वह पंजाब की तरफ से आईपीएल में धूम मचाते नजर आएंगे। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
