-
बॉडी बिल्डर श्वेता राठौड़ ने नई दिल्ली में नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। वे मिस मुंबई, मिस महाराष्ट्र और मिस इंडिया का टाइटल पहले ही जीत चुकी हैं। वे अब अगस्त में भूटान में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। इसके बाद दिसंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होंगी। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता उज्बेकिस्तान में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं लेकिन मुंबई में रहती हैं। श्ववेता राठौड़ पेशे में इंजीनियर हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता अब तक मिस वर्ल्ड 2014(फिटनेस फिजीक), मिस एशिया 2015(फिटनेस फिजीक), मिस इंडिया(स्पोर्टस फिजीक) मिस मुंबई 2016 का खिताब जीत चुकी है। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता बताती हैं कि बचपन में उनके पिता इसके खिलाफ थे। लेकिन वह पढाई के बहाने जिम चली जाती थी। लेकिन उनका परिवार उनके साथ हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता एक एनजीओ भी चलाती है। वे फिटनेस फॉरएवर एकेडमी भी चलाती हैं।
-
श्वेता की पढ़ाई जयपुर, पटना और दिल्ली में हुई। दिल्ली से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। (Photo Source: Facebook)
-
प्रतियोगिता से सात दिन पहले श्वेता पानी पानी कम कर देती है। इसके बजाय वह पानी की अधिकता वाला खाना खाती हैं। वह कहती हैं कि इससे बॉडी के मसल आसानी से नजर आती हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता बताती हैं कि वह फिटनेस सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। देश में इस समय केवल सपोर्टसपर्सन ही हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता लॉ कार्बोहाइड्रेट और हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता न तो स्मोक करती हैं और न ही ड्रिक करती है। वे कहती हैं कि इससे शरीर पर बुरा असर नहीं पड़ता है। जो कि उनके कॅरियर के लिए आवश्यक है। (Photo Source: Facebook)
-
श्वेता के दिन की शुरुआत ढाई घंटे कार्डियो एक्सरसाइज के साथ होती है।(Photo Source: Facebook)
-
श्वेता के पिता बीएसएनएल में काम करते हैं। (Photo source: Instagram)
