-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। बिशन सिंह पिछले दो साल से काफी ज्यादा बीमार चल रहे थे और एक महीने पहले ही उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
25 सितंबर 1946 को अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर हुआ करते थे उन्होंने अपने दम पर देश को कई मैच जिताए थे। साल 1974 में खेली गई भारत की पहली वनडे जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
बिशन सिंह ने लगभग 12 सालों तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। साल 1966 से 1979 तक खेले गए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
बिशन सिंह बेदी को साल 1970 में पद्मश्री से नवाजा गया था। खेल में बड़े योगदान के लिए उनको साल 2004 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया था। (Photo Source: ESPNcricinfo)
-
बिशन सिंह बेदी की नेटवर्थ की बात करें तो यह बता पाना मुश्किल है कि किसी की नेटवर्थ कितनी है और वह कितना कमाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिशन सिंह की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 12.47 करोड़ रुपये है। (Photo Source: @nehadhupia/instagram)
-
बिशन सिंह बेदी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके परिवार में उनकी पत्नी अंजू इंद्रजीत बेदी और चार बच्चे अंगद बेदी, गावस इंदर बेदी, नेहा बेदी और गिलिंदर बेदी हैं। (Photo Source: @angadbedi/instagram)
-
उनके बेटे अंगद बेदी और बहू यानी अंगद बेदी की पत्नी नेहा धूपिया बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। अंगद अपने पिता के साथ खास बॉन्ड शेयर करते थे। वो अपने बेटे के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। (Photo Source: @angadbedi/instagram)
-
बिशन सिंह बेदी को 12 अगस्त 2023 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था। इसी फिल्म में उनके बेटे अंगद बेदी भी नजर आए थे। अपने पिता के साथ फिल्म में काम करने के बाद अंगद ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी भी जाहिर की थी। (Photo Source: @nehadhupia/instagram)