-
बैडमिंटन में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, टैनिस में सानिया मिर्जा, बॉक्सिंग में मैरीकॉम, रेसलिंग में साक्षी मलिक, क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर मिताली राज जैसी महिलाओं के बारे में तो आप जान ही गए हैं लेकिन और भी कई खेल हैं जिनमें महिलाएं हमारे देश का नाम रोशन करती हैं। हमें उन महिलाओं के बारे में भी जानने की जरूरत है। यहां हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बता रहे हैं जिससे आप जैसे कई लोग अंजान है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कि भक्ति शर्मा के बारे में, एक ऐसी शख्सियत है जिसने बाहर हमारे देश का नाम रोशन किया है। जानिए कौन हैं भक्ति शर्मा और क्या है इनकी पहचान।
भक्ति शर्मा एक तेज तर्रार भारतीय तैराक हैं, जिन्होंने 14 जनवरी, 2015 को अंटार्कटिक महासागर में एक डिग्री सेल्सियस (33.8 f) तापमान में 1.4 मील (2.25 किलोमीटर) की दूरी 52 मिनट में तैरकर विश्व रिकार्ड बनाया है। 52 मिनट में 1.4 मील की दूरी तय कर विश्व रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने वाली वे विश्व की सबसे कम उम्र की युवा एवं प्रथम एशियाई महिला हैं। -
उन्हें साल 2011 का तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
-
उनके इस परफोर्मेंस को लेकर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी।
-
भक्ति एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। हाल ही तैराक चैम्पियन ने लोगों से ऑनलाइन मंच के जरिए वित्तीय मदद मांगी है ताकि वह 2020 तोक्यो ओलंपिक में अपना भाग्य आजमा सके।
राजस्थान के उदयपुर की 26 वर्षीय तैराक ने अपनी मां लीना शर्मा से दो साल की उम्र में ही तैराकी सीखनी शुरू कर दी थी। वह अभी यहां कड़ी ट्रेनिंग में जुटी हैं। भक्ति ने कहा, ‘मुझे ट्रेनिंग पूरी करने के लिए फंड की कमी हो रही है इसलिए मैंने फ्यूलाड्रीम डॉट कॉम की टीम से सपंर्क किया ताकि वह इस मुहिम में मेरी मदद करे। -
आपको बता दें कि अभी तक लोगों ने ढाई लाख रुपए के करीब दान में दे दिए हैं। लेकिन यह मेरे 1.5 करोड़ रुपए के लक्ष्य से काफी कम है क्योंकि मुझे तैयारियों के लिए आगामी वर्षों में इतनी राशि खर्च करनी पड़ेगी।’
-
वर्ष 2015 में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद भक्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी तारीफ की थी, इसके बाद ही जापान की बहु राष्ट्रीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उन्हें ऑनलाइन लोगों से धन जुटाने की सलाह दी थी।
