-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों का दावा करने वाली मॉडल अर्शी खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह एक्स्पोज करती नजर आ रहीं हैं। उनका कहना है कि भारत की जीत की खुशी में उन्होंने ऐसा किया है। साथ ही उन्होंने एक बैक एक्स्पोज का फोटो भी जारी किया है। (Photo Source: video grab)
-
टी 20 वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ भारत की जीत पर बैकलेस होने का ऐलान करने वाली विवादित मॉडल अर्शी खान ने अपना एक वीडियो कथित रूप से अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वो डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। (Photo Source: Video Grab)
-
अर्शी ने शनिवार को मैच शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि यदि आफरीदी शतक बनाते हैं, तो वो फ्रंट एक्सपोज करेंगी। लेकिन ऐसा हो न सका। अर्शी ने ये भी ऐलान किया था कि यदि भारत जीता तो वह अपना बैक एक्सपोज करेंगी और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। (Photo Source: Video Grab)
-
अर्शी खान कुछ महीनों पहले शाहिद आफरीदी के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उन्होंने कहा था केि वे आफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं।भोपाल की रहने वाली अर्शी खान ने बताया कि मैच से पहले उन्होंने शाहिद आफरीदी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। (Photo Source: Facebook)
-
भारत की जीत के बाद अर्शी खान ने पीठ पर तिरंगा बना हुआ फोटो भी जारी किया। (Photo Source: Facebook)
-
एक अन्य फोटो में भी उनके फ्रंट पर भी तिरंगा बना हुआ है। (Photo Source: Facebook)
-
उन्होंने कुछ महीनों पहले दावा किया था कि शाहिद आफरीदी ने उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। वहीं कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यह बयान दिया कि वे शाहिद के बच्चे की मां बनने वाली हैं और उनके पेट में 3 महीने का गर्भ है। (Photo Source: Facebook)
-
अर्शी खान ने कुछ व्हाट्स एप्प मैसेज भी सार्वजनिक किए थे। इसके जरिए उन्होंने दावा किया था कि अाफरीदी ने उनके साथ फिजीकल रिलेशन बनाए हैं। सार्वजनिक तौर पर आफरीदी ने कभी इसके साथ संबंधों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। (Photo Source: Facebook)
-
अर्शी ने कहा कि शाहिद बहुत रोमांटिक और केयर करने वालों में से हैं। शाहिद में वो सब कुछ है जो एक महिला चाहती है। उनके इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर अर्शी और आफरीदी की जमकर चर्चा हो रही है। (Photo Source: Facebook)
-
अर्शी के खिलाफ पाकिस्तान में फतवा भी जारी हो चुका है। (Photo Source: Facebook)
