-
Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। सायमंड्स 46 साल के थे। आईपीएल (IPL) में वह नीता अंबानी (Nita Ambani) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके थे। साइमंड्स से पहले भी कई क्रिकेटर्स हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
साल 2002 में इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन होलिओक की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनकी जान चली गई थी।
-
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मंजुरल इस्लाम राणा का निधन भी कार एक्सीडेंट में साल 2007 में हो गया था।
-
वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रहे रुनाको मॉर्टन ने भी साल 2012 में अपनी जान सड़क हादसे में गंवा दी थी।
-
वेस्टइंडीज के ही पूर्व तेज गेंदबाज एज्रा मोजले का निधन साल 2021 में कार एक्सीडेंट में हो गया था।
-
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हैंसी क्रोनिए का निधन साल 2002 में प्लेन क्रैश में हुआ था। (Photo: Michael Goosen Facebook)