टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्ट इंडीज से हारने वाली इंग्लैंड का महानायक अमिताभ बच्चन ने मजाक उड़ाया है। उन्होंने मैच के बाद ट्विटर पर इंग्लिश टीम का मजाक उड़ाया और वेस्ट इंडीज को जीत की बधाई दी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा,'उखाड़ के रख दिया जड़ से…वेस्ट इंडीज असली चैम्पियन है। अंडर-19, महिलाएं और अब पुरूष लगातार तीन खिताब।' उन्होंने यह ट्वीट इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को नि शाना बनाते हुए किया। बिग बी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने भी इंग्लैंड पर खूब कटाक्ष किए। -
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ऑस्ट्रेलिया और भारत मैच के बाद विराट कोहली की तुलना जो रूट से की थी। इसके बाद अमिताभ ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा था कि रूट कौन है, हम इसे जड़ से उखाड़ देंगे। इस पर फ्लिंटॉफ ने जवाब में कहा में पूछा था कि अमिताभ बच्चन कौन हैं।
-
अंतिम ओवर में चार गेंद पर चार छक्के खाने वाले बेन स्टोक्स से कई नोगों ने सहानुभूति जताई। वहीं कई लोगों ने उनके जरिए चुटकुले बनाए।
-
एक ट्विटर यूजर ने मैच की लगान फिल्म से तुलना करते हुए लिखा कि इंग्लैंड एक बार फिर लगान नहीं वसूल पाया।
-
एक यूजर ने कहा कि युवराज का रिकॉर्ड बच गया।
-
एक ने लिखा कि अब वेस्ट इंडीज फीफा वर्ल्ड कप भी जीतने जा रही है।
-
कई लोगों ने रंग के आधार पर भी टिप्पणी की।
-
कई लोगों ने सिमंस के आउट होने पर आश्चर्य जताया। बता दें कि सेमीफाइनल में सिमंस के कारण ही भारत हारा था।
-
कई लोगों ने कहा कि कार्लोस ब्रेथवेट का मास्क लगाकर धोनी मैदान में आए थे।
-
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी सोशल मीडिया के निशाने पर रहा ।
-
