-
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा से एक हाई वोल्टेज रहा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारत ने 23 फरवरी 2025 की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। (Photo: PTI)
-
इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी, विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। (Photo: PTI)
-
जहां भारत की जीत से पूरा देश खुश है तो वहीं पाकिस्तान की हार के बाद से मुल्क में बगावत का माहौल पैदा हो गया है। आइए जानते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार पर कैसा है पड़ोसी मुल्क के लोगों का रिएक्शन: (Photo: PTI)
-
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डिबेट के दौरान कुछ लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर बरसते नजर आएं। इसके साथ ही इस डिबेट में ये भी बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर जनता के बीच कैसा माहौल है: (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
दरअसल, डिस्कवर पाकिस्तान टीवी (Discover Pakistan TV) नाम के एक टीवी चैनल ने अपने डिबेट को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। (Photo: PTI) Champions Trophy: कोहली ने पोंटिंग को दी पटखनी और उनकी जगह पर किया कब्जा, टूट गया पूर्व कंगारू दिग्गज का यह महारिकॉर्ड
-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार पर पाकिस्तानी जनता का कहना है कि पाकिस्तान की जब बैटिंग चलती है तो बॉलिंग नहीं चलती, जब बॉलिंग चलती है तो बैटिंग नहीं, जब दोनों चलते हैं तो फिल्डिंग नहीं चलती और जब तीनों चलते हैं तो अंपायर धोखा देते हैं। जब चारों चलते हैं तो बारिश आ जाती है जो उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देती है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तान की हार पर डिबेटर का कहना है कि दुबई से वापस आकर पाकिस्तान में मैच जीत जाना। बांग्लादेश से हम तो रिक्वेस्ट करते हैं कि इज्जत बचा लेना। क्योंकि, घर में होस्ट कर रहे हो। एक मैच तो कम से कम जीत जाओ। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
इसपर एक अन्य डिबेटर कहते हैं कि, मुझे तो उम्मीद ही नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम घर में भी मैच जीतेगी। क्योंकि मोरली ये शिकस्त खुर्दा टीम है। ये लड़ना ही भूल गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले लड़ना सिखाएं। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
वहीं, कई पाकिस्तान के लोगों ने ये भी अपनी टीम पर तंज कसा है कि इन्हें रोजा रखना है इसलिए इंडिया से मैच हारे हैं। (Photo: PTI) Champions Trophy: रोहित ने बताया कैसी है उनकी इंजरी; विराट कोहली की पारी पर कहा- उन्हें देश के लिए खेलना पसंद
-
एक क्रिकेट प्रेमी ने तो कमेंट किया है कि पाकिस्तान का मैच देखने से अच्छा है कि चाहत फतेह अली खान के गाने सुन लें। इनका लेवल ही यही है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तानी आवाम का ये भी कहना है कि पाक क्रिकेट बोर्ड को खारिज किया जाए। मुल्क पर लोन का बोझ भी है और बदनामी भी हो रही है। इस पर पाकिस्तानी डिबेटर का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को किसी प्राइवेट कंपनी के हवाले कर देना चाहिए। (Photo: PTI)
-
इन डिबेटर का कहना है कि ये लगातार हार रहे हैं लेकिन इनसे कोई पूछ नहीं रहा है और इनकी सैलरी उल्टा बढ़ती जा रही है। कोई पूछने वाला नहीं है कि कौम का पैसा है आप कहां लगा रहे हैं। पूरी दुनिया देख रही है। (Photo: PTI)
-
इन डिबेटर का कहना है कि पाकिस्तानी टीम को देख कर साफ पता चलता है कि ये हारने के लिए खेल रहे हैं। इनकी बॉडी लैंग्वेज होती ही नहीं है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तानी आवाम का कहना है कि, हमें ब्रांड नहीं चाहिए। हमें इस टीम से स्कोर चाहिए। विराट कोहली अपने रिटायरमेंट के समय भी सेंचुरी कर के चले गए लेकिन हमारी टीम सोई हुई है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हार के साथ ही मुल्क की आवाम अब ये मांग करने लगी है कि अब हमें परफॉर्मेंस नहीं चाहिए। पूरी टीम बदलनी चाहिए। नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करो इनके बस का कुछ नहीं है। (Photo: PTI) IND vs PAK: ‘मूर्खता कहना भी कम होगा’, पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम पर ही भड़का पूर्व खिलाड़ी
