-
अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया। वहीं दूसरी तरफ महिला टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने मदद की गुहार लगानी पड़ रही है।
-
दरअसल, हाल ही में अफगान महिला क्रिकेट टीम की 17 पूर्व खिलाड़ियों ने ICC के सामने एक मांग रखी है ताकि वह अपनी क्रिकेट को जारी रख सकें और बेहतर भी कर सकें।
-
इन महिलाओं ने ICC को एक पत्र लिखकर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में एक रिफ्यूजी टीम बनाने में उनकी मदद की जाए। उन्होंने ICC से अपने देश के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
-
बता दें, अफगानिस्तान में तालिबानी का राज आने के बाद क्रिकेट समेत अन्य खेल गतिविधियों वाली महिला टीमों पर 2021 में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस कदम की जमकर आलोचना हुई थी।
-
वहीं अब अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ICC के चेयरमैन ग्रैग बार्कले को लेटर लिखा है और कहा कि वह एक रिफ्यूजी महिला टीम की तरह खेलना चाहते हैं। उन्होंने इसके अलावा ICC से फंड की भी मांग की है।
-
उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि इस टीम के बनने से सभी अफगानी महिलाएं एक बैनर के तले खेल पाएंगी। इस लेटर में यह भी लिखा है कि उन्हें इस समय ACB से हो सकता है कि मान्यता न मिले लेकिन वह अफगानिस्तान की युवा महिला क्रिकेटरों को बाहर निकालना चाहते हैं और उनका इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का सपना सच करना चाहते हैं।
-
बता दें, तालिबानी राज आने के कारण कई महिला क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है और विदेश में शरण ले लिया है। यहां कि ज्यादातर महिला फुटबॉलर और क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में बस गई हैं।
(Photos Source: ESPNcricinfo and Reuters)
(यह भी पढ़ें: नहीं जानते होंगे इंडिया गेट का पूरा नाम, 10 साल में बनकर हुआ था तैयार)