-
कप्तान एबी डिविलियर्स, क्विटंन डिकाक और फाफ डुप्लेसिस की शतकीय पारियों से चार विकेट पर 438 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 214 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। यह पहला अवसर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय धरती पर श्रृंखला जीती।
-
सलामी बल्लेबाज डिकाक ने 87 गेंदों पर 109 रन ठोके। (फोटो-पीटीआई)
-
डिकाक ने अपनी शतकीय पारी में 17 चौका और एक छक्का लगाया। डिकाक को रैना ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। (फोटो-पीटीआई)
-
डुप्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 115 गेंदों पर 133 रन बनाये। (फोटो-पीटीआई)
-
डुप्लेसिस ने 115.65 की स्ट्राइक रेट से 133 रनों की पारी खेली। इसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। (फोटो-पीटीआई)
-
जबकि डिविलियर्स ने केवल 61 गेंदों पर 119 रन बनाये जिसमें 11 छक्के शामिल हैं। (फोटो-पीटीआई)
-
डिविलियर्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 195.08 की औसत से 119 रनों की पारी खेली। (फोटो-पीटीआई)