-
स्पोर्ट्स एंकर और क्रिकेट प्रेजेंटर मायंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं।
-
शेन वॉटसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने 29 मई 2010 को फॉक्स स्पोर्ट् की प्रसेंटर ली फर्लांग से शादी रचाई थी।
-
शॉन मार्श: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हैंसडम खिलाड़ी शॉन मार्श ने 2 अप्रैल 2015 को रैबेक्का से शादी रचाई थी। उनकी पत्नी पूर्व मिस यूनिवर्स हैं और फिलहाल चैनल 7 में जर्नलिस्ट हैं।
-
स्टुअर्ट बिन्नी: भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने सितंबर 2012 को मयंती लैंगर से विवाह रचाया था। मयंती कई स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान एंकरिंग करती देखी जा चुकी हैं।
-
मोर्ने मोर्कल: साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज मोर्कल ने अपनी गर्लफ्रेंड रोज कैली को काफी लंबे वक्त तक डेट करने के बाद आखिरकार दिसंबर 2014 में अपनी पत्नी बना लिया। रोज चैनल 9 में बतौर रिपोर्टर कार्यरत हैं।
-
मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिन ने 13 सितंबर 2014 को लॉरा मैकगोल्डरिक से शादी रचाई थी। लॉरा स्काई स्पोर्ट्स (न्यूजीलैंड) में बतौर पत्रकार काम कर चुकी हैं।
-
जवागल श्रीनाथ: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने माधवी पात्रावली से शादी की थी। माधवी एक लीडिंग न्यूजपेपर में बतौर पत्रकार काम करती हैं। दोनों की शादी मैसूर में 13 दिसंबर 2007 को हुई थी।