-
पाकिस्तान की सेना का राजनीति और शासन में दखल के लिए जाना जाता है, और कई बार तख्तापलट की घटनाएं भी हुई हैं। हालांकि, भारत के साथ हुए युद्धों में उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान के सैनिकों को एक दिन में खाने के लिए क्या मिलता है? चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान की सेना में हर सैनिक को एक दिन में खाने को क्या-क्या दिया जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
भारत की तरह ही पाकिस्तान में सेना को तीन शाखाओं में बांटा गया है, जिसमें आर्मी, वायु सेना और नौसेना शामिल है। यहां की आर्मी सबसे बड़ी है, जिसमें इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड कोर शामिल हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पाकिस्तान की सेना में हर सैनिक को तय मात्रा में खाना दिया जाता है। इसमें प्रति सैनिक के हिसाब से फूड की क्वांटिटी तय होती है। जैसे एक दिन के लिए, एक सैनिक को लगभग 670 ग्राम आटा, 30 ग्राम चावल, 101 ग्राम दाल दी जाती है। (Photo Source: Pexels)
-
इसके अलावा उन्हें 100 ग्राम घी या कुकिंग ऑयल, 70 ग्राम शुगर, 248 ग्राम दूध, 198 ग्राम सब्जियां, 56 ग्राम प्याज, 113 ग्राम आलू, 52 ग्राम मीट, 60 ग्राम बीफ, 43 ग्राम चिकन, 5 ग्राम अंडा और 226 ग्राम नॉन-सिट्रस फल दिया जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
सैनिकों के लिए निर्धारित इस भोजन में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और वसा, जो युद्ध के मैदान में उन्हें आवश्यक ऊर्जा और ताकत प्रदान करते हैं। सैनिकों के लिए पौष्टिक आहार बहुत आवश्यक होता है। (Photo Source: Pexels)
-
युद्ध या कठिन परिस्थितियों में सैनिकों को शक्ति और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए, उन्हें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा का उचित मिश्रण दिया जाता है ताकि वे अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बनाए रख सकें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: विजय वर्मा ने शेयर की ‘IC 814’ की शूटिंग के मजेदार पल, दिखा एक्टर का मस्ती भरा अंदाज, देखें तस्वीरें)