-
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री हैं। 45 साल में यूपी के सीएम बनने वाले योगी से पहले 20 लोग इस पद पर रहे। मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जैसे नेता योगी से कम उम्र में सीएम बने तो कुछ उनसे बहुत ज्यादा उम्र में इस कुर्सी पर बैठे। आइए जानते हैं सबसे अधिक उम्र में यूपी के सीएम बनने वाले 7 नेताओं के नाम:
-
सबसे अधिक उम्र में यूपी के सीएम बनने का रिकॉर्ड स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता के नाम है। वह 12 नवंहर 1999 को 77 वर्ष की आयु में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
बाबू बनारसी दास 28 फरवरी 1979 को 67 साल की उम्र में यूपी के सीएम बने थे।
-
66 साल की उम्र में त्रिभुवन नारायण सिंह 18 अक्टूबर 1970 को यूपी के सीएम बने थे। (यह भी पढ़ें- मुलायम से योगी आदित्यनाथ तक, जानिए किसके पास कौन से हथियार )
-
66 साल की ही उम्र में कमलापति त्रिपाठी भी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वह 4 अप्रैल 1971 से 12 जून 1973 तक सीएम रहे थे। (यह भी पढ़ें – दोनों कान में हमेशा सोने की बाली पहनते हैं योगी आदित्यनाथ, जानिए कितने के हैं यूपी सीएम के ये कुंडल )
-
चौधरी चरण सिंह यूपी के पांचवें मुख्यमंत्री थे। वह पहली बार 3 अप्रैल 1967 को यूरी के मुख्यमंत्री बने थे। तब उनकी उम्र 65 साल थी। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट)
-
सम्पूर्णानंद यूपी के दूसरे सीएम थे। वह 63 साल की उम्र में इस पद पर आसीन हुए थे। (यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बनने वाले इन 8 नेताओं ने कभी नहीं की शादी, हमेशा रहे अविवाहित)
-
श्रीपति मिश्रा 19 जुलाई 1982 से 2 अगस्त 1984 तक यूपी के सीएम थे। जब उन्होंने इस पद की शपथ ली थी तब वह 63 साल के थे। (यह भी पढ़ें- आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता, कर चुके हैं जानलेवा हमला)
