-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के सर्वाधिक पॉपुलर सीरियल्स में शुमार है। इस सीरियल के तमाम एक्टर्स रातों रात स्टार बन चुके है। कई एक्टर्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। ऐसा ही एक नाम है एक्टर संजीव सेठ (Sanjeev Seth) का। संजीव सेठ ने रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) से तलाक (Divorce) के बाद लता सभरवाल (Lata Sabharwal) से शादी रचाई है।
-
संजीव सेठ ने साल 1993 में अपनी को एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से शादी की थी। दोनों की शादी 11 साल चली और 2004 में दोनों का तलाक हो गया।
-
तलाक पर रेशम टिपनिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उस बात का पछतावा है।
-
रेशम ने कहा था कि जब हमारी शादी हुई तो मैं सिर्फ 20 साल की थी। शादी के तुरंत बाद मैं मां बन गई थी। मैं उस वक्त उतनी परिपक्व नहीं थी कि ये सारी चीजें एक साथ हैंडल कर सकूं।
-
बकौल रेशम संजीव सेठ उनसे 12 साल बड़े थे और हर तरह की सिचुएशन हैंडल करने को तैयार भी थे।
-
रेशम से तलाक के 6 साल बाद संजीव सेठ ने ये रिश्ता क्या कहलाता है की अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी लता सभरवाल से शादी रचा ली थी।
-
रेशम ने कहा था कि लता बहुत अच्छी महिला है। बकौल रेशम उनमें और लता सभरवाल में दोस्ती तो नहीं है लेकिन वह यह जानती हैं कि वह उनके पूर्व पति और बच्चों का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं।
-
Photos: Social media