-
साल 2025 अब खत्म होने वाला है और अगले साल यानी 2026 की शुरुआत होने पर ज्यादा दिन नहीं बचा है। गूगल हर साल के शुरू होने से पहले Year in Search की लिस्ट जारी करता है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने क्या खोजा उसके नाम शामिल होते हैं। (Photo Source: Pexels) दुनिया में इन 10 देशों में रहते हैं सबसे अधिक हिंदू, यहां 28 मिलियन से अधिक है आबादी
-
गूगल ने इस साल यानी 2025 की भी Year in Search लिस्ट जारी कर दिया है और इसमें बताया गया है कि भारतीयों ने सबसे अधिक किस शब्द का मतलब जानने के लिए गूगल पर सर्च किया। (Photo Source: Pexels)
-
टॉप पांच की लिस्ट में भारतीय ने सबसे अधिक सीजफायर का मतलब ढूंढा। इसके बाद दूसरे स्थान पर मॉक ड्रिल का मतलब और तीसरे स्थान पर पोकी (Pookie) का मतलब ढूंढा। (Photo Source: Pexels)
-
इससे पहले Pookie शब्द का चलन इतना अधिक नहीं था। आइए जानते हैं इसका क्या मतलब है और किसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। (Photo Source: Pexels) 2025: दुनिया के 30 सबसे कम खुशहाल देश, यहां देखें पूरी लिस्ट
-
मतलब
Pookie शब्द का कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है। लेकिन Gen Z के बीच यह शब्द काफी मशहूर है। (Photo Source: Pexels) -
किसके लिए किया जाता है इस्तेमाल
Pookie शब्द का इस्तेमाल प्यार से बुलाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल बेहद करीबी, प्यारे या स्पेशल व्यक्ति के लिए किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
यह शब्द खासकर कपल्स, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या फिर बेहद करीबी दोस्त के लिए उपयोग किया जाता है। सरल शब्दों में कहे तो इसका इस्तेमाल प्यार जताने के लिए किया जाता है। (Photo Source: Pexels) साल 2025 में दुनिया के 40 सबसे सुरक्षित शहर, देखें पूरी लिस्ट