-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में देशभर में तहलका मचा रखा है। कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने ना सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश की तालियां बटोरीं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई डायरेक्टर्स ऐसे हैं जो पूरे देश को निर्देशन के क्षेत्र में अपना दम दिखा चुके हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:
-
SS Rajamouli: RRR और बाहुबली जेसी फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली अब पूरे देश के चहेते बन चुके हैं। उनकी पिछली तीन फिल्मों ने सिनेमा की दुनिया में कई कीर्तिमान बनाए।
-
Prashanth Neel: केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने भी अपनी पहचान पैन इंडिया डायरेक्टर के तौर पर बना ली है।
-
Sukumar: हाल ही में फिल्म पुष्पा रिलीज हुई थी। इसे डायरेक्ट किया था सुकुमार ने। सुकुमार ने भी पूरे देश को दिखा दिया कि उनका निर्देशन कितने हाई क्लास का है।
-
इस कड़ी में अगला नाम ओम राउत का है। फिलहाल सबकी निगाहें उनकी अपकमिंग फिल्म आदि पुरुष पर टिकी है। यह फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं।
-
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा भी पैन इंडिया निर्देशक के तौर पर अपना दम दिखा चुके हैं।
-
इस लिस्ट में अगला नाम एटली कुमार का है। उनकी फिल्में थेरी, मर्सेल और बिजिल पूरे देश के दर्शकों ने पसंद किया है।
-
ये फेहरिस्त बिना शंकर के नाम के पूरी नहीं हो सकती है। उन्होंने रोबोट, आई, अपरिचित और 2.0 जैसी कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है।