-
अभिनेत्री यामी गौतम ने आगामी फिल्म 'उरी' के लिए अपने लंबे बाल कटाकर छोटे बोब हेयरस्टार करा लिए हैं। आने वाली फिल्म में यामी का लुक बदला बदला लगेगा। अपनी हेयरस्टाइल बदलकर यामी ने कहा कि किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए वह इसमें कूद पड़ीं। उनका कहना है कि जब किसी भी किरदार के लिए अनोखे लुक की आवश्यकता होती है, तो वह ओवर एक्साइटिड होती हैं। उन्होंने कहा कि जब आदित्य ने उनके साथ इसके बारे में चर्चा की तो अविश्वसनीय किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गई, उम्मीद है दर्शकों को यह किरदार बहुत पसंद आया होगा। (All Photos- Yami Gautam Instagram)
-
यामी अभिनेता विक्की कौशल की 'उरी' में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाते दिखाई देंगी।
-
'विक्की डोनर' अभिनेत्री ने ट्वीटर पर एक नई लुक जारी करते हुए लिखा, जिंदगी छोटी है, प्रत्येक हेयर फ्लीप गीनो।
-
उन्होंने मंगलावर को अपने बालों को पार्लर में जाकर कटवाया है।
-
यामी ने बाल कटवाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बाल छोटे होने को लेकर थोड़ी सी दुखी लग रही हैं।
-
गौरतलब है कि 18 सितंबर, 2016 को, पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में उरी में एक सैन्य आधार शिविर पर हमला किया, जिसमें 19 जवान मारे गए। इसके 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल हमला कर इसका बदला लिया।
-
यामी ने बताया कि विक्की ने शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ किलो बढ़ाने के लिए पैरा-सैन्य प्रशिक्षण लिया।
