-
Yami Gautam: यामी गौतम बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई तरह के किरदारों से लोगों का दिल जीता है। अच्छी अदाकारा होने के साथ ही यामी काफी स्टाइलिश भी हैं। उनका फैशन सेंस लाजवाब है। आइए देखें यामी गौतम के कुछ अलग-अलग अंदाज (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
फ्लोरल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं यामी गौतम। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट में भी बहुत स्टाइलिस्ट दिखती हैं यामी। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
ग्रीन सूट में अदाएं दिखातीं यामी। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
यामी पर हर रंग के कपड़े जचते हैं। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
लाल रंग का यह पैंटसूट उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
बात यामी के करियर की करें तो वह उरी, दसवीं और थर्सडे जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई हैं। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
यामी ने आयुष्मान खुराना संग फिल्म विकी डोनर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
यामी ने कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। (Source: Yami Gautam/Instagram)
-
फिल्मों में आने से पहले कविता मॉडलिंग किया करती थीं। उन्होंने कुछ टीवी ऐड्स भी किये हैं। (Source: Yami Gautam/Instagram)
