-
दीपिका की अपनी अपकमिंग हॉलीवुड xXx The Return of Xander Cage मूवी विन डीजन के अलावा एक और खेल की दुनिया के एक और को-स्टार के साथ ऑनस्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। हालांकि उनका एक्टिंग लाइन से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी कुछ देर के लिए अपना जौहर दिखाएंगे।
-
दरअसल, यहां बात हो रही है ब्राजील के फुटबॉलर नेमार की। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस पादुकोण की xXx The Return of Xander Cage के जरिए एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे।
बताया जा रहा है कि दीपिका की हॉलीवुड फिल्म में नेमयार का छोटा सा रोल है लेकिन उनका ये किरदार बहुत महत्वपूर्ण है। -
फिल्म में नेमार ने कैमियो किया है।
-
फिल्म में दीपिका फुटबॉलर नेमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी नजर आएंगी। बता दें कि दीपिका पादुकोण 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की शूटिंग खत्म कर पिछले हफ्ते भारत लौट आई हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विन डीजल नजर आएंगे।
-
सूत्र ने बताया, 'नेमार का नाम वर्ल्ड के बेस्ट स्टाइकर्स में शुमार किया जाता है। इस बार उन्होंने सोचा की एक्टिंग के फील्ड में भी हाथ आजमाया जाएं।
-
फिल्म के सेट पर नेमार को देखकर सभी बहुत एक्साइटिड दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि वे इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी एक्साटिड हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि उनकी इस छोटी सी भूमिका में वे विन डीजल के हाथों मारे जाएंगे। हाल ही विन डीजल और दीपिका के साथ नेमार के कई सीन नजर आएंगे। फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। जनवरी 2017 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला ट्रेलर 22 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। -
