-
World’s Largest Office: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है। इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के ऑफिस पेंटागन के नाम यह खिताब था। यह इमारत बनी है गुजरात के शहर में। ऑफिस का नाम है सूरत डायमंड बाउर्स (Surat Diamond Bourse)।
-
इस इमारत को बनने में 4 साल से भी ज्यादा वक्त लगा है। यह आलीशान इमारत 7.1 मिलियन स्क्वैयर फीट में फैसी हुई है।
-
इस बिल्डिंग को हीरा व्यापार केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
-
बता दें कि गुजरात का सूरत शहर हीरा व्यवसाय के लिए दुनिया भर में मशहूर है। सूरत में ही दुनिया के 90 प्रतिशत के करीब हीरा तराशने का काम होता है।
-
भले दुनिया का यह सबसे बड़ा ऑफिस बनकर तैयार हो गया है लेकिन इसका आधिकारिक उद्घाटन नवंबर, 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। -
सूरत डायमंड बाउर्स की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि इसने पेंटागन से विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस होने का खिताब छीन लिया है।
-
यह इमारत बाहर से देखने में जितनी आलीशान है अंदर से और भी ज्यादा भव्य है।
-
इस ऑफिस में 9 बड़ी बिल्डिंग्स हैं जो एक कॉमन स्पाइन से जुड़ी है। (All Photos: suratdiamondbourse.in)