-
दुनिया में जब भी किसी होटल का जिक्र आता है, तो हमारे दिमाग में आलीशान इमारतों, लक्जरी कमरे और मजबूत निर्माण की तस्वीर उभरती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो पूरी तरह बर्फ से बना होता है और हर साल गर्मी आते ही पिघलकर नदी में मिल जाता है? (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook)
-
जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि सच है। स्वीडन का आइस होटल (ICEHOTEL) अपनी अनोखी खूबसूरती और अमेजिंग स्ट्रक्चर की वजह से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook)
-
हर साल बनता है और फिर पिघल जाता है
स्वीडन के छोटे से गांव जुक्कासजर्वी (Jukkasjärvi) में स्थित यह होटल दुनिया का पहला और सबसे बड़ा आइस होटल है। इसे साल 1989 में पहली बार बनाया गया था और तब से हर साल सर्दियों में इसे नए अंदाज में तैयार किया जाता है। अप्रैल आते-आते जब मौसम बदलता है, तो यह होटल धीरे-धीरे पिघलकर पास की टॉर्न नदी (Torne River) में बह जाता है। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook) -
इस होटल को बनाने के लिए नदी से हर साल करीब 2500 टन बर्फ और 500 टन स्नो आइस (बर्फ और बर्फ की खास मिश्रण) निकाला जाता है। दुनियाभर से कलाकार यहां आते हैं और अपनी कलाकारी दिखाते हुए कमरे, फर्नीचर, बार और दीवारों को सजाते हैं। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook)
-
होटल के अंदर का नजारा
आइस होटल में सबकुछ बर्फ से बना होता है – कमरे, बिस्तर, बार और यहां तक कि मूर्तियां भी। हर बार होटल की थीम, डिजाइन और कलाकृतियां अलग होती हैं। होटल के दीवारों से लेकर फर्नीचर, बार और यहां तक कि बिस्तर भी बर्फ से बने होते हैं। कमरे का तापमान हमेशा -5°C से -8°C के बीच रहता है। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook) -
मेहमानों को ठंड से बचाने के लिए विशेष स्लीपिंग बैग, रेनडियर की खाल और तकिए दिए जाते हैं। होटल में हर साल 12 आर्ट सूट्स और 20 से ज्यादा आइस रूम बनाए जाते हैं। यहां तक कि शादी और खास आयोजनों के लिए सेरेमनी हॉल भी बर्फ से तैयार किया जाता है। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook)
-
गर्मियों में भी आइस होटल का मजा
सर्दियों का होटल तो पिघल जाता है, लेकिन अब यहां आइस होटल 365 (ICEHOTEL 365) भी बनाया गया है, जो सालभर खुला रहता है। इस स्थायी स्ट्रक्चर में आइस रूम के साथ-साथ गर्म कमरे भी हैं, जिनमें बाथरूम, सॉना और बाथटब जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook) -
रोमांचक अनुभव और गतिविधियां
आइस होटल केवल ठहरने की जगह ही नहीं, बल्कि यह रोमांच और रोमांचक गतिविधियों का भी केंद्र है। यहां पर्यटक नॉर्दर्न लाइट्स (Aurora Borealis) देखने आते हैं, डॉग स्लेज और रेनडियर स्लेज का आनंद लेते हैं, स्नोमोबाइल राइड्स करते हैं, और गर्मियों में रिवर राफ्टिंग, फिशिंग और हाइकिंग का मजा उठाते हैं। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook) -
खाने-पीने का अनोखा अंदाज
यहां का आइस बार (Icebar) सबसे आकर्षक जगह है, जहां बर्फ से बने ग्लास में ड्रिंक परोसी जाती है। इसके अलावा, यहां के रेस्टोरेंट्स में स्थानीय लजीज व्यंजन जैसे रेनडियर, मूस और आर्कटिक फिश परोसी जाते हैं। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook) -
किराया और लोकप्रियता
आइस होटल में ठहरने का अनुभव बेहद अनोखा है। यहां एक रात का किराया करीब 17 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकता है। 1989 में पहली बार बनाए गए इस होटल ने अब तक 36 सीजन पूरे कर लिए हैं। आज यह स्वीडन के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है। हर साल लगभग 50 हजार से ज्यादा पर्यटक यहां आते हैं। (Photo Source: ICEHOTEL/Facebook)
(यह भी पढ़ें: बुढ़ापे से लौटकर फिर बन जाती है जवान, धरती का सबसे अनोखा जीव, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान)
