आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल शुक्रवार शाम शुरू होना है। हालांकि, मामला अभी भी कोर्ट में है। ट्रिब्यूनल ने आर्ट ऑफ लिविंग पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाते हुए कई शर्तों के साथ इस कार्यक्रम की इजाजत दी थी। श्री श्री रविशंकर ने पहले कहा कि वे जेल चले जाएंगे लेकिन जुर्माना नहीं देंगे। वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग के वकीलों ने कोर्ट से शुक्रवार दोपहर कहा कि वे एक चैरिटेबल संगठन हैं, इसलिए वे इतनी जल्दी 5 करोड़ रुपए की रकम नहीं इकट्ठी कर सकते। संगठन ने इसके लिए चार हफ्ते का वक्त मांगा है। बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आयोजकों के मुताबिक, 11 से 13 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में कुल 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंच बनाने में करीब पांच करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें इस कार्यक्रम से जुड़ी अन्य अहम बातें (Source: Indianexpress & Reuters) पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देजनर नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स (एनएसजी), पैरामिलिट्री फोर्सेज और सीआईएसएफ बलों की तैनाती की गई है। शुक्रवार शाम के इवेंट से पहले पूरा वेन्यू एक किले में तब्दील हो गया। -
इस कार्यक्रम के लिए कुल सात एकड़ (करीब 28,000 वर्ग मीटर) में फैला हुआ स्टेज बना है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा मंच करार दिया जा रहा है। इसके जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने की कोशिश की जाएगी।
-
इस इवेंट का वेन्यू कथित तौर पर एक हजार एकड़ में फैला हुआ है। कुल 13 एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें से अधिकतर पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।
-
वीआईपीज के लिए सफेद सोफे जबकि आम जनता के लिए डेढ़ लाख मेटल फ्रेम कुर्सियों का इंतजाम किया गया है।
-
आयोजनकर्ताओं का कहना है कि करीब 33 हजार आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करेंगे। Grand Musical Symphony में 8 हजार म्यूजिशियंस 40 किस्म के इंस्ट्रूमेंट बजाएंगे।
-
कार्यक्रम में साउथ अफ्रीका से आए 650 ड्रमर भी शामिल होंगे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सिक्किम और अन्य राज्यों से आए आदिवासी कलाकार भी होंगे।
-
आयोजकों की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दक्षिण अमेरिका, मंगोलिया, रूस, यूएसए, यूरोप, जापान, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान समेत 155 देशों के 20 हजार से ज्यादा विदेशी मेहमान यहां शिरकत करेंगे।
-
कार्यक्रम में करीब 35 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। श्री श्री रविशंकर ने इस कार्यक्रम को 'आर्ट एंड कल्चर का ओलिंपिक्स' करार दिया है।
-
कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर की अगुआई में तीनों दिन 'पीस मेडिटेशन' का कार्यक्रम होगा।
-
कार्यक्रम में आने वाले लोगों को यमुना पार कराने के लिए चार पंटून पुल बनाया गया है। इसे बनाने के लिए सेना ने मदद की है।
-
श्री श्री आयुर्वेद और पब्लिकेशन से जुड़ी चीजों की बिक्री के लिए एक बड़ा स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल पार्किंग लॉट के करीब होगा।
-
शुक्रवार दोपहर तक तैयारियां अंतिम दौर में थीं।
