-

Shahrukh Khan Vs Salman Khan Vs Salman Khan: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहलाते हैं। उन्हें ये टाइटल यूं ही नहीं मिला। अपनी अदाकारी से करीब हर किसी का दिल जीतने वाले शाहरुख खान की पिछले करीब 2 साल से कोई फिल्म नहीं आई है। वहीं दूसरे कलाकार साल में 2-3 या फिर इससे भी ज्यादा फिल्में कर रहे हैं। बावजूद इसके शाहरुख खान अक्षय कुमार औऱ सलमान खान जैसे बेहद अमीर सितारों से भी रईस हैं।
-
शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में दिखे थे। फिल्म फ्लॉप थी। इस फिल्म के बाद करीब 2 साल होने जा रहे हैं लेकिन शाहरुख की कोई दूसरी फिल्म नहीं आई अभी तक।
-
2 साल से बिना किसी फिल्म के भी शाहरुख की शान-ओ-शौकत और अमीरी बरकरार है।
-
हाल की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख के पास लगभगग 600 मिलियन डॉलर (करीब 4500 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है।
-
वहीं इन दिनों टॉप पर चल रहे अक्षय कुमार के पास 273 मिलियन डॉलर (2047 करोड़) की प्रॉपर्टी है। सलामन खान की बात करें तो वह 310 मिलियन डॉलर (2325 करोड़) की संपत्ति के मालिक हैं।
-
बता दें कि शाहरुख खान की देश में प्रॉपर्टी के साथ ही विदेशों में भी संपत्ति है।
-
दुबई से लकर न्यूय़ॉर्क तक में शाहरुख खान ने प्रॉपर्टी खरीद रखी है।
-
Photos: Social Medis