-

अब तक हम यही मानते आए हैं कि अक्ल दाढ़ी (Wisdom Teeth) का कोई खास काम नहीं होता। दांत निकलते ही दर्द, सूजन और परेशानी, और फिर डॉक्टर की सलाह पर उसे निकलवा दिया जाता है। लेकिन अब विज्ञान ने अक्ल दाढ़ी को लेकर एक ऐसा सच उजागर किया है, जिसने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। (Photo Source: Pexels)
-
अक्ल दाढ़ी के अंदर छिपी है स्टेम सेल की ताकत
वैज्ञानिकों के अनुसार, अक्ल दाढ़ी के अंदर Mesenchymal Stem Cells (MSC) पाई जाती हैं। ये खास तरह की स्टेम सेल होती हैं, जो शरीर के अलग-अलग ऊतकों में बदलने की क्षमता रखती हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्टेम सेल रिसर्च एंड थेरेपी में प्रकाशित नए रिसर्च से पता चला है कि इनसे हड्डियों की कोशिकाएं, नसों (नर्व सेल्स) की कोशिकाएं, और हृदय (हार्ट टिश्यू) की कोशिकाएं बन सकते हैं। यानी एक ऐसा दांत, जिसे हम बेकार समझते थे, वह भविष्य में इलाज की दिशा बदल सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
हड्डी, दिमाग और दिल की मरम्मत में मदद
रिसर्च में सामने आया है कि अक्ल दाढ़ के डेंटल पल्प (tooth pulp) में मौजूद स्टेम सेल्स हड्डियों की क्षति को ठीक करने में सहायक हो सकती हैं, नसों के पुनर्निर्माण (Nerve Regeneration) में मदद कर सकती हैं, दिल की सूजन को कम करने और हार्ट टिश्यू को सपोर्ट करने की क्षमता रखती हैं। (Photo Source: Pexels) -
यही वजह है कि वैज्ञानिक इन्हें रीजेनेरेटिव मेडिसिन (Regenerative Medicine) के लिए बेहद अहम मान रहे हैं और अब वे इन स्टेम सेल्स पर गंभीरता से अध्ययन कर रहे हैं। (Photo Source: Pexels)
-
किन बीमारियों के इलाज में हो सकता है इस्तेमाल?
शोधकर्ताओं का मानना है कि भविष्य में अक्ल दाढ़ी से मिलने वाली स्टेम सेल का उपयोग स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियां (जैसे पार्किंसन, अल्ज़ाइमर), हार्ट डैमेज और हार्ट फेल्योर, नर्व डैमेज और रीढ़ की चोट (Spinal Cord Injury), हड्डियों की गंभीर चोट या कमजोर हड्डियां जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है। हालांकि यह रिसर्च अभी विकास के चरण में है, लेकिन इसके नतीजे बेहद उम्मीद जगाने वाले हैं। (Photo Source: Unsplash) -
विडंबना यह है कि हम इन्हें फेंक देते हैं
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हर साल लाखों अक्ल दाढ़ों को मेडिकल वेस्ट मानकर निकाल कर फेंक दिया जाता है। लोगों को पता ही नहीं होता कि जिन दांतों को वे बेकार समझ रहे हैं, उनमें भविष्य की हीलिंग टेक्नोलॉजी छिपी हो सकती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि इनमें मौजूद स्टेम सेल्स को संरक्षित (preserve) किया जा सकता है, ठीक वैसे ही जैसे कॉर्ड ब्लड स्टोरेज किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
क्या अभी अक्ल दाढ़ निकलवाना गलत है?
नहीं। अगर अक्ल दाढ़ से दर्द, इंफेक्शन या दूसरी समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर उसे निकलवाना जरूरी है। फिलहाल यह तकनीक पूरी तरह आम इलाज का हिस्सा नहीं बनी है, लेकिन भविष्य में यह संभव है कि अक्ल दाढ़ को निकालने के बाद स्टेम सेल बैंकिंग की सुविधा आम हो जाए। (Photo Source: Pexels) -
शरीर हमारी सोच से कहीं ज्यादा समझदार है
यह खोज हमें याद दिलाती है कि शरीर का हर हिस्सा किसी न किसी उद्देश्य से बना होता है जो चीज ‘फालतू’ लगती है, वह जरूरी नहीं कि बेकार हो। विज्ञान लगातार हमारी पुरानी मान्यताओं को चुनौती दे रहा है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नींद के ये सच जानकर चौंक जाएंगे आप, हर रात दिमाग करता है ये बड़े काम, साइंस ने खोले चौंकाने वाले राज)