-
सलमान खान के साथ ‘कैरेक्टर ढीला’ गाने में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जरीन खान का कहना है कि दबंग खान को बोल्ड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज पसंद नहीं हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘हेट स्टोरी 3’ में जरीन एक बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। सलमान को जरीन खान का मेंटर भी माना जाता है। वो पहली बार सलमान की फिल्म 'वीर' में नजर आई थीं। जरीन ने कहा कि अभी तक उन्हें सलमान की फिल्म पर राय नहीं मिली है। जरीन ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि उन्होंने फिल्म देखी है या नहीं। मैं फिल्म के प्रचार में व्यस्त थी और वो भी अपने कामों में मसरूफ हैं। सच कहूं तो मैंने उनसे फिल्म देखने को कहा भी नहीं क्योंकि मैं उनसे डरी हुई हूं। उन्हें लड़कियों को बोल्ड किरदार निभाना पसंद नही है।’’ बता दें कि हेट स्टोरी 3 बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब हो रही है। फिल्म में जरीन के अलावा करण ग्रोवर, शरमन जोशी और डेजी शाह भी हैं। फिल्म में हॉट सीन्स की भरमार है। आगे की स्लाइड्स में देखें, फिल्म के कुछ सीन्स (YOUTUBE SCREENSHOTS)
-
फिल्म में जरीन के अलावा शरमन जोशी ने भी काम किया है।
-
हेट स्टोरी 3 में जरीन और करण ग्रोवर पर कई हॉट सीन्स फिल्माए गए हैं।
-
कुछ फिल्म एक्सपर्ट्स ने हेट स्टोरी 3 में हॉट सीन्स की भरमार को लेकर आलोचना की है। उनका कहना है कि डेजी शाह और जरीन में ज्यादा हॉट सीन्स देने की होड़ दिखी।
-
-
डेजी शाह ने फिल्म में करण ग्रोवर की सेक्रेटरी का रोल निभाया है।
-
फिल्म के एक सीन में जरीन और शरमन जोशी।
-
फिल्म के एक सीन में शरमन जोशी और जरीन।
-
फिल्म के एक सीन में जरीन खान और करण।
-
जरीन खान।
-
फिल्म के एक सीन में जरीन खान
-
जरीन खान।