-

घर में प्रवेश करते समय जूते उतारने की परंपरा भारत में सदियों से चली आ रही है। इसे अक्सर केवल धार्मिक नियम मान लिया जाता है, लेकिन आज के वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि यह आदत स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिहाज से भी बेहद जरूरी है। सवाल यह है कि क्या घर के अंदर जूते पहनकर आना सही है? आइए जानते हैं विज्ञान और धार्मिक, दोनों के नजरिए से। (Photo Source: Pexels)
-
वैज्ञानिक दृष्टि से क्यों नहीं पहनने चाहिए घर के अंदर जूते?
विज्ञान के अनुसार, बाहर पहने जाने वाले जूतों की तलवों पर बड़ी मात्रा में गंदगी, कीटाणु और हानिकारक बैक्टीरिया चिपके रहते हैं। सड़क, सार्वजनिक शौचालय, अस्पताल, मिट्टी और कचरे से गुजरने वाले जूते घर के फर्श तक वही सब ले आते हैं। (Photo Source: Pexels) -
विशेषज्ञों के मुताबिक, जूतों के साथ ई.कोलाई, साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया, कीटनाशकों के कण और प्रदूषक तत्व घर के अंदर फैल सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर पड़ता है, क्योंकि बच्चे अक्सर फर्श पर बैठकर खेलते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
इसके अलावा, जूतों के साथ आने वाली धूल और रसायन घर की साफ-सफाई को भी प्रभावित करते हैं, जिससे बार-बार झाड़ू और पोछा लगाना पड़ता है। (Photo Source: Pexels)
-
हिंदू धर्म के अनुसार जूते उतारना क्यों है जरूरी?
हिंदू धर्म में घर को मंदिर के समान माना गया है। मान्यता है कि घर के अंदर देवी-देवताओं और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में जूते, जिन्हें अपवित्र और बाहरी गंदगी से जुड़ा माना जाता है, घर के भीतर ले जाना वर्जित माना गया है। (Photo Source: Pexels) -
धार्मिक ग्रंथों और परंपराओं के अनुसार:
जूते पहनकर घर में प्रवेश करने से नकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है। पूजा-स्थल, रसोई और शयनकक्ष में जूते ले जाना विशेष रूप से अशुभ माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
जूते उतारकर घर में प्रवेश करने से शुद्धता और सात्विकता बनी रहती है। यही कारण है कि न केवल मंदिरों में, बल्कि घरों में भी जूते बाहर उतारने की परंपरा निभाई जाती है। (Photo Source: Pexels)
-
क्या घर के अंदर बिल्कुल नंगे पांव रहना जरूरी है?
विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि किसी को पैरों में दर्द, फिसलने का डर या स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो घर के अंदर अलग और साफ इनडोर चप्पल पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन बाहर इस्तेमाल किए गए जूते घर के भीतर पहनने से बचना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के ये देश अपने बेहतरीन कानूनों से जीत लेते हैं लोगों का दिल, बना देते हैं जिंदगी आसान, तुरंत बसने का करेगा मन)