-
आज के तेजी से बदलते सोशल मीडिया के युग में, जहां हर ट्रेंड एक पल में वायरल होकर गायब हो जाता है, वहीं कई नई हस्तियां भी उभरती हैं। इन्हीं में से एक ऐसे गुरु उभरे हैं, जो आध्यात्म और हास्य का अनोखा संगम पेश कर रहे हैं – वह हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज, जिन्हें ‘पूकी बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
अनिरुद्धाचार्य महाराज का असली नाम अनिरुद्ध तिवारी है और उनका जन्म 27 सितंबर 1989 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र से ही आध्यात्मिक जीवन में कदम रखा और बाद में उत्तर प्रदेश के पवित्र नगर वृंदावन में रहकर भगवद गीता, महाभारत और रामायण जैसी हिंदू शास्त्रों की गहन शिक्षा ली। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
उनकी शिक्षाएं सनातन धर्म पर आधारित हैं, लेकिन जो बात उन्हें खास बनाती है, वह है उनका हास्य। 25 मिलियन से अधिक सक्रिय फॉलोअर्स के साथ, बाबा अनिरुद्धाचार्य ने केवल उपदेश देने में नहीं, बल्कि अपने दर्शकों को हंसाने में भी महारत हासिल की है। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
उनकी यूनिक इंटेलिजेंस और शार्प ह्यूमर ने उन्हें विश्व स्तर पर मान्यता दिलाई है, जिसमें लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सर्वाधिक YouTube सब्सक्राइबर्स का खिताब भी शामिल है। यह खिताब उन्हें साल 2023 में मिला था। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
इसके अलावा, 2024 में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने वाशिंगटन डीसी के अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त की है। इसके बाद भी अनिरुद्धाचार्य महाराज का मीम्स की दुनिया में भी खासा दबदबा है। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
दरअसल, कुछ समय पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बिस्किट को ‘विष का किट’ (जहर का पैकेट) बता रहे थे। इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाया था। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
अनिरुद्धाचार्यहर बात में छिपी हास्य की भावना और आधुनिक जीवन को हल्के-फुल्के अंदाज में समझाने की कला ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक नया स्टार बना दिया है। हालांकि, रिश्तों पर भी उनकी सलाह उतनी ही मजेदार होती है जितनी कि गहरी। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
-
उनकी हास्य भरी सलाह सिर्फ आध्यात्म और रिश्तों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय के बारे में भी अनोखी बातें कहते हैं। वह लोगों को नौकरी छोड़कर बिजनेस करने की सलाह देते हैं। (Photo Source: @aniruddhacharyajimaharaj/instagram)
(यह भी पढ़ें: नवरात्रि में ऐसे बनाएं व्रत स्पेशल डोसा, बहुत आसान है इसकी रेसिपी)