-
लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी ने बीजू जनता दल को हराकर नवीन पटनायक के 24 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है। बीजेपी ने इस बार के 147 विधानसभा सीटों में 78 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। (@Aparajita Sarangi/FB)
-
ऐसे में राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बैजयंत पांडा, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी, प्रताप सारंगी, गिरीश मुर्मू, संबिता पात्रा, नारायण मिश्रा और मनमोहन सामल शामिल हैं।
-
अपराजिता सारंगी की बात करें तो उन्होंने भुवनेश्वर से कांग्रेस नेता यासिर नवाज और बीजेडी के नेता मनमथ राऊथे को हराकर सांसद बनी हैं।
-
अपराजिता सारंगी आईएएस अफसर भी रह चुकी हैं। उनके पति संतोष कुमार सारंगी भी IAS हैं। अपराजिता सामाजिक कार्यों में खूब एक्टिव हैं।
-
बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मी अपराजिता ने जब 1994 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्रैक किया था तब वो सिर्फ 24 साल की थीं।
-
अपराजिता सारंगी 2018 में आईएएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
-
उन्होंने बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया है।
-
नेव वर्थ की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के मुताबिक अपराजिता सारंगी 4 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
-
उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1,29,86,110 रुपये जमा हैं। वहीं, अपराजिता सारंगी के घर में 1 करोड़ से भी ज्यादा के गहने हैं।
-
अपराजिता सारंगी और उनके पति के नाम पर 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।