-
क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या के लिए किस डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए? हमारी बॉडी अलग-अलग अंगों और सिस्टम से बनी है और हर अंग के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर होते हैं। सही डॉक्टर तक पहुंचना आपके उपचार को तेज और आसान बना देता है। आइए जानते हैं किस बीमारी या समस्या के लिए किस डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
-
हृदय (Heart) – कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist)
हृदय संबंधी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, ब्लॉकेज, अनियमित धड़कन आदि की जांच और इलाज कार्डियोलॉजिस्ट करते हैं। -
दांत (Teeth) – डेंटिस्ट (Dentist)
दांतों में दर्द, मसूड़ों की समस्या, कैविटी और दांतों की सफाई का इलाज डेंटिस्ट करते हैं। -
त्वचा (Skin) – डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist)
त्वचा, बाल और नाखून से जुड़ी समस्याएं जैसे मुंहासे, एलर्जी, संक्रमण और बाल झड़ना का इलाज डर्मेटोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पेट और पाचन तंत्र (Stomach) – गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist)
एसिडिटी, अल्सर, पाचन संबंधी रोग और पेट से जुड़ी अन्य बीमारियों का इलाज गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
महिलाओं का स्वास्थ्य (Women) – गायनोकॉलॉजिस्ट (Gynaecologist)
महिलाओं की प्रजनन प्रणाली, गर्भावस्था और पीरियड संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए गायनोकॉलॉजिस्ट सही विशेषज्ञ होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
लीवर (Liver) – हेपेटोलॉजिस्ट (Hepatologist)
लीवर से जुड़ी बीमारियां जैसे हेपेटाइटिस, सिरोसिस और फैटी लिवर का इलाज हेपेटोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
किडनी (Kidney) – नेफ्रोलॉजिस्ट (Nephrologist)
किडनी स्टोन, किडनी फेल होना और डायलिसिस जैसी स्थितियों का इलाज नेफ्रोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
मस्तिष्क (Brain) – न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist)
सिर दर्द, स्ट्रोक, मिर्गी, पार्किंसन जैसी समस्याओं का इलाज न्यूरोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कैंसर (Cancer) – ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist)
कैंसर की पहचान, जांच और इलाज ऑन्कोलॉजिस्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
आंखें (Eyes) – ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट (Ophthalmologist)
दृष्टि दोष, मोतियाबिंद, ग्लॉकोमा और आंखों की अन्य बीमारियों के लिए ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट से संपर्क किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
हड्डियां (Bone) – ऑर्थोपेडिक (Orthopedic)
हड्डी टूटना, जोड़ दर्द, आर्थराइटिस या रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के लिए ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
कान, नाक और गला (Ears) – ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट (Otolaryngologist / ENT Specialist)
कान दर्द, सुनाई न देना, साइनस और गले की समस्याओं के इलाज के लिए ईएनटी विशेषज्ञ से संपर्क किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
बच्चों का स्वास्थ्य (Child) – पीडियाट्रिशियन (Pediatrician)
नवजात शिशु से लेकर किशोर अवस्था तक बच्चों की बीमारियों और टीकाकरण की देखभाल पीडियाट्रिशियन करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मानसिक स्वास्थ्य (Mind) – साइकियाट्रिस्ट (Psychiatrist)
तनाव, डिप्रेशन, मानसिक असंतुलन और अन्य मनोवैज्ञानिक बीमारियों का इलाज साइकियाट्रिस्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
सर्जरी (Surgery) – सर्जन (Surgeon)
यदि किसी रोग का समाधान दवाइयों से संभव नहीं है और ऑपरेशन की जरूरत है, तो सर्जन से संपर्क किया जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: हैंड सैनिटाइजर से नॉन-स्टिक कुकवेयर तक, क्या Safe समझकर आप भी रोज इस्तेमाल करते हैं ये चीजें, हो जाएं सावधान!)
