-
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा जानवर है जिसे इंसान ने पालतू न बनाया हो। खूंखार शेर, चीता, हाथी, जहरीले सांप से लेकर कई और खूंखार जानवरों को पालतू बनाया गया है लेकिन भेड़िया ऐसा जानवर है जो कभी पालतू नहीं बन पाया। (Pexels)
-
पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचाये हुए हैं। अब तक भेड़िये ने 9 बच्चों सहित 10 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और 34 लोगों को घायल कर चुका है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भेड़ियों के हमले को लेकर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अगर पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो गोली मार दो। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे खूंखार भेड़िया कहां पाया जाता है। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ और बातें: (Pexels)
-
साथी का कभी नहीं छोड़ते साथ
1- भेड़िया एक ऐसा जानवर है जिसे एक बार अपना साथी मिल गया तो ये आजीवन उसके ही साथ रहता है। यहां तक कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी ये एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो भेड़ियां हमेशा झुंड में इसलिए रहते हैं क्योंकि इनकी बॉन्डिंग काफी गहरी होती है। (Freepik) -
भेड़ियों का मुखिया भी होता है
2- भेड़िया एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं। कई रिसर्च में बताया गया है कि झुंड का सबसे बुजुर्ग भेड़िया या मुखिया हर भेड़िये का ख्याल रखता है और हमेशा सबको साथ लेकर चलता है। (Pexels) -
कितनी हैं भेड़िये की प्रजातियां?
3- पूरी दुनिया में भेड़ियों की करीब 27 प्रजातियां पाई जाती हैं। ये 36 से 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। वहीं, एक बार में भेड़िया 9 किलो तक खाना खा सकता है। (Pexels) -
सबसे पहले झुंडा का बूढ़ा भेड़िया करता है भोजन
4- भेड़ियों के दांत इतने नुकीले होते हैं कि ये पलक झपकते ही अपने से 10 गुना बड़े जानवर को ढेर कर सकते हैं। भेड़ियों के करीब 42 दांत होते हैं। वहीं, शिकार के बाद सबसे पहले झुंड का जो सबसे बुजुर्ग भोड़िया होता है वो खाता है उसके बाद बचा हुआ मांस वो पूरे झुंड के लिए छोड़ देता है। (Pexels) -
दुनियां में कहां पाए जाते हैं सबसे खूंखार भेड़िये
पूरी दुनिया में सबसे अधिक भेड़िया अमेरिका और कनाडा में पाये जाते हैं। वहीं, सबसे खूंखार और ताकतवर भेड़िया साइबेरिया में पाए जाता है। साइबेरिया के भेड़ियों के शरीर पर काफी बाल होता है जो उन्होंने ठंड और बर्फ से बचाने में मदद करता है। -
भेड़िये कैसे करते हैं एक दूसरे से बात
6- वैज्ञानिकों की मानें तो भेड़िये की सूंघने की क्षमता काफी तेज होती है। ये अपने साथियों से बात करने के लिए आवाज, बॉडी लैंग्वेज और गंध छोड़ते हैं। (Pexels)