-

Swara Bhasker: स्वरा भास्कर अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभा चुकी हैं। फिल्मों के इतर वह सोशल मीडिया में भी काफी सक्रीय रहती हैं।सोशल मीडिया में स्वरा भास्कर अकसर ट्रोल भी होती रहती हैं। ऐसा ही तब हुआ था, जब वह वाइट कलर की शॉर्ट फ्रॉक में नजर आई थीं।
-
दरअसल हुआ ये कि साल 2018 में फिल्म वीरे दी वेडिंग के एक प्रमोशनल इवेंट में वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं।
-
स्वरा भास्कर की ये यह ड्रेस ओमान के मशहूर ब्रैंड Atelier Zuhra की थी। स्वरा इसमें बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं।
-
हालांकि कुछ लोगों को स्वरा का ये लुक पसंद नहीं आया। ऐसे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
-
ट्रोल करने वाले स्वरा भास्कर की तुलना निरमा गर्ल से करने लगे। लाखों यूजर्स ने स्वरा की तस्वीर को निरमा गर्ल के साथ जोड़कर शेयर की थी।
-
इस तरह ट्रोल करने वालों को स्वरा भास्कर ने भी बेहद शानदार तरीके से शांत कराया था। स्वरा भास्कर ने तब ट्वीट कर लिखा था कि जो भी लोग मेरी तुलना निरमा गर्ल से कर रहे हैं उन सबका शुक्रिया..क्योंकि मैं बचपन से ही निरमा गर्ल बनना चाहती थी।