-

Shabana Azmi Kiss Controversy: फिल्मों में बॉलीवुड कलाकारों का पर्दे पर किसी को किस करना आम बात है। ना तो किस करने वाले एक्टर्स को इसमें दिक्कत होती है और ना ही देखने वाले दर्शकों को। हालांकि कई बार बॉलीवुड एक्टर्स अपने रियल लाइफ किस को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था मशहूर अदाकारा शबाना आजमी के साथ। (Photos: Social Media)
-
शबाना आजमी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की एक तस्वीर पर खूब हंगामा बरपा था।
-
तस्वीर में शबाना आजमी के गाल पर नेल्सन मंडेला किस करते नजर आए थे। पूरा मामला साल 1994 में केपटाउन के एक समारोह का था।
-
तस्वीर जब मीडिया में आई तो कुछ मुस्लिमं संगठनों ने इसे शर्मनाक बताते हुए शबाना आजमी की जमकर आलोचना की थी।
-
मुसलमानों का कहना था कि शबाना की इस हरकत ने पूरे मुस्लिम समुदाय को शर्मिंदा किया है। कई समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों में यह बहस का मुद्दा बन गया था।
-
हालांकि समय बीता औऱ और बीतते समय के साथ शबाना आजमी को लेकर उठा ये विवाद भी शांत हो गया।