-
गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर का खूब इस्तेमाल होता है। इन दिनों तो भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते एसी का भी इस्तेमाल बढ़ गया है। (Freepik)
-
इस बीच एसी के ब्लास्ट होने की खबरें आईं। ऐसे में आइए जानते हैं एक एसी की लाइफ कितनी होती है और इसे कितने समय के बाद बदल देना चाहिए। (Pexels)
-
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, एक एयर कंडीशनर की औसत आयु 10 से 15 साल की होती है। इसके बाद इसे बदल देना चाहिए। वहीं, इससे जुड़ी कुछ बातों का भी ध्यान देना काफी जरूरी है। (Freepik)
-
दरअसल, एयर कंडीशनर जितनी पुरानी होती जाती है कूलिंग उतनी ही कम करती है। इसके साथ ही बिजली भी ज्यादा कंज्यूम होता है। (Pexels)
-
अगर एयर कंडीशनर बार-बार खराब हो रहा है तो भी इसे बदल देना चाहिए। (Pexels)
-
AC पर ठंडक की वजह से पानी की हल्की बूंदे जमा होती हैं। लेकिन, अगर वहां लीकेज ज्यादा हो रही है तो ये गंभीर समस्या हो सकती है जिससे आग भी लग सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि AC को रिप्लेस कर दें। (Freepik)
-
एसी जब कमरे को कम ठंडा करे, अजीब आवाज और धुएं या जलने जैसी बदबू पैदा करे तो भी इसे बदल देना चाहिए। (Freepik)
-
एयर कंडीशनर के पुराना होने पर बिजली की खपत ज्यादा होती है और इसका असर मंथली बिल पर पड़ता है। ऐसे में पुराने एसी को हटा कर नया एसी लगवा लेना चाहिए। आज के समय में एक से बढ़कर एक कई नई टेक्नोलॉजी वाली ऐसी AC हैं जो कम बिजली खपत करती हैं। (Pexels)