बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की सुपरस्टार शाहरूख खान से मिलने की ख्वाहिश आज उनकी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के सेट पर पूरी हो गई। साइना ने शाहरूख से मिलने की इच्छा कल ट्विटर पर जताई थी। शाहरूख इन दिनों हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं। शाहरूख ने उनसे आज मिलने का वादा किया था। (Photo-instagram) शाहरूख ने साइना के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है और उसके नीचे ‘हमजोली’ फिल्म के गीत ‘ढल गया दिन, हो गई शाम ’ के बोल लिखे हैं। इस गीत में लीना चंदावरकर के साथ जितेंद्र को बैडमिंटन खेलते दिखाया है। (Photo-instagram) शाहरूख ने लिखा ,‘ ढल गया दिन ( टुक ) हो गई शाम ( टुक ) ए जाने दो जाना है। हमजोली का यह गीत किस किसको पता है। साइना के साथ मेरा टुकटुक पल।’ इस तस्वीर में दोनों ने रैकेट पकड़ रखा है लेकिन साइना के रैकेट में तार नहीं है । शाहरूख का मानना है कि उसे हराने का यही एक तरीका है। (Photo-instagram) शाहरूख ने तस्वीर में लिखा ,‘ यह पक्का कर लिया था कि साइना के रैकेट में कोई तार ना रहे। बैडमिंटन में उसे हराने का यही तरीका है। तुम्हारा परिवार बहुत ही प्यारा है।’ साइना ने भी शाहरूख के साथ तस्वीर शेयर करके लिखा ,‘ हे ईश्वर। (Photo-instagram) -
शाहरूख सर आप इतने अच्छे इंसान हैं। आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई। आपने मेरा दिन बना दिया। शुक्रिया ।’ दुनिया की इस नंबर एक खिलाड़ी ने वरूण धवन और कृति सेनन के साथ भी अपनी तस्वीरें डाली है। (Photo-instagram)
सायना ने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ सेल्फी ली और फोटो शेयरिंग साइट पर अपलोड किया। (Photo-instagram)
