-
Rajesh Khann and Manoj Kumar: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को स्टारडम फिल्म आराधना से ही मिला था। इसके बाद राजेश खन्ना को फिल्मे मिलती गईं और उनके सिर सुपरस्टार का ताज सज गया, लेकिन राजेश खन्ना को एक फिल्म में काम न कर पाने का मलाल जीवनभर रहा। ये फिल्म मनोज कुमार की थी। राजेश खन्ना उन दिनों एक ऐसी मजबूरी में फंस गए थे कि वह चाहकर भी इस फिल्म में काम नहीं कर पाए थे। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना को 1966 में यूनाइटेड प्रोड्यूसर ग्रुप ने ही पहली बार फिल्मों में काम करने का मौका दिया था। इस ग्रुप में सात प्रोड्यूसर थे और राजेश खन्ना ने इनके साथ कांट्रेक्ट साइन किया था। (Photo: Social Media)
-
इन सात प्रोड्यूसरों के साथ ही इन्हें कुछ साल तक काम करना था। राजेश खन्ना एक -दो फिल्में ही आई थीं, लेकिन उनकी एक्टिंग और आवाज से एक्टर मनोज कुमार बहुत प्रभावित थे। मनोज कुमार ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह उपकार फिल्म बना रहे थे और इसके लिए उन्होंने राजेश खन्ना को साइन किया था। (Photo: Social Media)
-
फिल्म का सेट भी तैयार हो गया था, लेकिन शूटिंग से कुछ दिन पहले राजेश खन्ना उनके घर आए और रोने लगे। राजेश ने मनोज कुमार के सामने ही प्रोड्यसरों को गालियां देनी शुरू कर दी। (Photo: Social Media)
-
मनोज कुमार बताते हैं कि राजेश को प्रोड्यूसरों ने कांट्रेक्ट का हवाला देकर उनकी फिल्में करने से मना कर दिया था। इससे राजेश बहुत दुखी थे।तब मनोज कुमार ने राजेश को बहुत समझाया कि कोई बात नहीं वह आगे कोई उनके साथ फिल्म जरूर बनाएंगे। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना को इस फिल्म में काम न करने का हमेशा ही दुख रहा था। मनोज ने बताया था कि जब राजेश खन्ना ये फिल्म नहीं कर सके तो उन्होंने खुद ये फिल्म करने का फैसला किया था। (Photo: Social Media)