-
लंबे समय के बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी करने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म अंग्रेमी मीडियम (Angrezi Medium) चर्चा में है। फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने वाली है। अंग्रेजी मीडियम इऱफान खान की ही फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बताई जा रही है। हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने काम किया था। तब इरफान खान के एक मजाक के कारण सबा कमर मुश्किल में फंस गई थीं। उन्हें धमकियां मिलने लगी थीं।
-
हिंदी मीडियम 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म प्रमोशन के दौरान इरफान खान ने मीडिया में मजाक के तौर पर कह दिया था कि सबा ने एक हिंदुस्तानी से शादी कर ली है।
-
दरअसल इरफान खान के कहने का मतलब था कि फिल्म में सबा ने एक हिंदुस्तानी से शादी की है।
-
हिंदी मीडियम में सबा कमर इरफान खान की पत्नी के किरदार में थीं।
-
ये खबर सोशल मीडिया में फैलते ही सबा कमर मुश्किल में फंस गईं।
-
पाक्सितान में उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं लोग उन्हें धमकियां तक देने लगे कि ये बात अगर सही है तो अंजाम भुगतना होगा।
-
सबा ने लोगों को समझाया कि इऱफान खान ने वो बात मजाक के तौर पर कही थी और ऐसा कुछ नहीं है। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ था।
-
फिलहाल फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई। सबा की एक्टिंग को भारत में काफी सराहा गया।
-
बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद सबा कमर की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।