-
भारत के मशहूर कवि और शायर कुमार विश्वास जब भी किसी सम्मेलन में जाते हैं तो अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा जरूर साझा करते हैं। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
अपने एक सम्मेलन में कुमार विश्वास बताते हैं कि उन्होंने पहली बार कब शराब को हाथ लगाई थी और किसके लिए। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
कुमार विश्वास बताते हैं कि उनकी जिंदगी में दो डेट काफी मायने रखते हैं पहला 10 फरवरी जब उनका जन्म हुआ और दूसरा 18 फरवरी जब उनके जिंदगी का एक हिस्सा चला गया। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
आगे वो कहते हैं कि 18 फरवरी को जबलपुर से लखनऊ आते हुए चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन में उन्होंने एक गीत लिखा। वो बताते हैं कि इस दौरान वो एक बड़े शायर के साथ थे। हालांकि, उन्होंने इस शायर का नाम नहीं बताया। (Photo: Kumar Vishwas/FB) कुमार विश्वास ने कभी 117 रुपये का भरा था फॉर्म आज 117 करोड़ रुपये वसूल चुके हैं
-
कुमार विश्वास कहते हैं कि, वो काफी उदास और दुखी थे जैसा की मोहब्बत में दिल टूटने के बाद होता है। उस वक्त उनकी आंखों में आंसू थे। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
ट्रेन में जो उनके साथ बड़े शायर थे वो पैग बना रहे थे। कुमार विश्वास बताते हैं कि उन्होंने दो ग्लास में पैग बनाए और एक उनके सामने रखकर कहते हैं कि पीयो। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
इसपर कुमार विश्वास उनसे पूछते हैं कि इससे क्या होगा। इसपर वो शायर कहते हैं कि इससे दर्द कम होगा। कुमार विश्वास को सच में भरोसा हो गया कि इससे दर्द कम हो जाएगा। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
इसके बाद कुमार विश्वास ने उनसे पूछा कि ‘कितना पैग लेने के बाद दर्द कम हो जाएगा? उन्होंने कहा तीन पैग के बाद। कुमार विश्वास फिर उनसे पूछते हैं पक्का तीन पैग में हो जाएगा इसके बाद याद नहीं आएगी। इसपर वो कहते हैं कि यार पक्का नहीं है… हो सकता है ज्यादा आने लगे’। (Photo: Kumar Vishwas/FB)
-
कुमार विश्वास कहते हैं कि फिर तो ये दवा बेकार है इसकी कोई गारंटी नहीं है और उन्होंने पीने से मना कर दिया। इसी दौरान कुमार विश्वास बताते हैं कि उन्होंने कभी भी शराब का सेवन नहीं किया न तो उससे पहले, न उस दौरान और न ही अब तक। (Photo: Kumar Vishwas/FB) कुमार विश्वास की क्या थी पहली असफलता? IIT में सिर्फ इतने नंबर से नहीं हुए थे सेलेक्ट