-
Kajol, Shahrukh Khan, Karan Johar shooting accident: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती इंडस्ट्री में मशहूर है। खास बात ये है कि इनकी केमेस्ट्री ऑनस्क्रीन भी जबरदस्त लगती है। शाहरुख और काजोल के तीसरे अच्छे दोस्त करन जौहर माने जाते हैं। इनकी तिकड़ी दोस्ती अपने मजाकिया अंदाज के लिए ज्यादा जानी जाती है। एक बार करन जौहर की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही काजोल की याददाश्त चली गई थी, फिर काजोल की याददाश्त लाने के लिए करन और शाहरुख ने एक आइडिया निकाला था।(Photo: Social Media)
-
साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' कि शूटिंग का एक किस्सा काजोल ने टीवी शो 'आपकी अदालत' में सुनाया था।(Photo: Social Media)
-
काजोल ने बताया था कि फिल्म के गाने ‘हाय हाय रे हाय ये लड़का’ की शूटिंग के दौरान वह साइकिल से गिर पड़ी थीं। अचानक से सिर पर चोट लगने से उनकी याददाश्त ही चली गई थी।(Photo: Social Media)
-
ये शूटिंग मॉरिशस में चल रही थी और एक्सिडेंट के बाद काजोल को तुरंत होटल में लाया गया। काजोल को कुछ भी याद नहीं आ रहा था, तब शाहरुख और करन ने अजय देवगन से काजोल की बात करनी शुरू कर की।(Photo: Social Media)
-
काजोल बताती हैं कि पांच से दस मिनट तक उनका दिमाग सुन्न हो गया था। अजय देवगन उनसे फोन पर घंटो बात करते रहे जब तक कि वह सामान्य नहीं हुई थीं। (Photo: Social Media)
-
करन और शाहरुख ने बताया था कि काजोल गिरने के कई दिनों तक अकेले होटल में बैठ कर रोती रहती थीं, हालांकि, जल्दी ही करन और शाहरुख ने उन्हें नार्मल कर दिया था। (Photo: Social Media)
-
