-
Rajesh Khanna grew old at his young age : सुरपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्में भले ही कभी फ्लॉप हुई हों, लेकिन उनकी एक्टिंग हमेशा जीवंत और हिट रहती थी। राजेश खन्ना ने लगातार जहां कई हिट फिल्में दी थीं, वहीं जब उनका स्टारडम कम हो रहा था तो उनकी कुछ फिल्में लगातार फ्लाप हो गई थीं। बावजूद इसके राजेश खन्ना का मनोबल बना हुआ था और अपनी फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग से जान फूंकने का प्रयास करते जा रहे थे। एक बार एक फिल्म के करेक्टर में राजेश खन्ना ऐसे घुसे की उससे बाहर निकलने में उन्हें तीन महीने लग गए थे। (Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना की 1986 में एक फिल्म आई थी 'अमृत'। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस समय 9.3 करोड़ रुपए था। (Photo: Social Media)
-
इस फिल्म में राजेश खन्ना ने बूढ़े आदमी का किरदार किया था। उनके अपोजिट स्मिता पाटिल थीं। फिल्म इमोशंस से भरी हुई थी।(Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना ने एक बार खुद इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म शुरू होने के 1 महीने पहले से वह खुद को बूढ़ा समझने लगे थे। करेक्टर को जीवंत बनाने के लिए उन्होंने अपनी दिनचर्या तक बदल दी थी।।(Photo: Social Media)
-
राजेश खन्ना ने बताया था कि वह बूढ़ों की तरह घर में रहने लगे थे। वह इस रोल में इस तरह से डूब गए थे कि फिल्म के रिलीज होने के 3 महीने बाद तक खुद को बूढ़ा ही समझते रहे थे, जबकि उस वक्त राजेश जवान थे। (Photo: Social Media)
