-
चाहे लियोनार्डो डि कैप्रियो की ताजमहल के साथ कोई रहस्यमय मुलाकात हो या निकोल किडमैन का दिल्ली दौरा या फिर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के क्रिश्चियन नैर्न का यहां कॉमिक कॉन कार्यक्रम में आना, जाते साल में कई हॉलीवुड सितारों ने अलग अलग कारणों भारत का रुख किया।
-
हॉलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो। (फाइल फोटो)
-
इस साल हॉलीवुड की दो-दो सुंदरियों ने भारत का दौरा किया। निकोल किडमैन जहां दिल्ली में एक सम्मेलन में शामिल होने आईं।<br/><br/>निकोल किडमैन ने बताया कि उन्हें आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला, हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी फिल्मों से प्यार है और उन्हें लगता है कि हॉलीवुड की अपेक्षा यहां का सिनेमा करना ज्यादा कठिन है।
-
वहीं दूसरी ओर ‘डेसपरेट हाउसवाइव्स’ की अदाकारा एवा लोंगोरिया अपने किसी निजी काम से यहां आईं और उन्होंने यहां स्कूली बच्चियों के साथ अच्छा समय बिताया।
-
ऑस्कर विजेता केट ब्लांशेट ने दिल्ली में आयोजित ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ में भाग लेकर एक और अन्तरराष्ट्रीय सितारे के तौर पर अपनी जगमगाहट बिखेरी।
-
अमेरिकी संगीतकार क्रिस मार्टिन ने इस साल दो बार भारत की यात्रा की।
-
इसके अलावा दिल्ली में हुए कॉमिक कॉन उत्सव में इस साल का मुख्य आकर्षण ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कलाकार क्रिस्टियन नैर्न रहे। इस शो के भारत में भी बहुत कद्रदान हैं।
-
इसके अलावा गुरिंदर चड्ढा की आने वाली फिल्म ‘वायसराय’ में लार्ड माउंटबैटन की भूमिका निभाने वाले ‘डाउनटन एब्बे’ के अदाकार हग बोनविल ने जोधपुर में शूटिंग की। इस फिल्म में उनके साथ ओमपुरी और हुमा कुरैशी भी काम कर रही हैं।
-
हॉलीवुड की अदाकारा मैंडी मूरे ने भी इस साल भारत का दौरा किया। यूं हॉलीवुड के दिग्गजों का भारत आना यह दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के बीच भारत को लेकर रुझान बढ़ रहा है। वह भारत के बाजार और यहां की लोकेशनों की महत्ता को समझ रहे हैं।
